शिक्षकों को मिलेगा समयमान वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ, रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने का आदेश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शिक्षाकर्मियों को तत समय लागू वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड LPC जारी करने के निर्देश CEO जनपद पंचायत अभनपुर जिला रायपुर के द्वारा BEO को दिया गया है। ब्लाक में कार्यरत एल बी संवर्ग के शिक्षकों के पूर्व पद के तत्समय वेतनमान की गणना कर स्थानीय निधि सपरीक्षक से सत्यापन कराकर रिवाइज्ड LPC जारी करने का आदेश दिया है। उपरोक्त आदेश में उल्लेखित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार पात्र शिक्षकों को क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान दिया जाना है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक संघों के द्वारा लगातार वेतन निर्धारण में विसंगति को लेकर राज्य शासन के समक्ष ज्ञापन एवं अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा रहा है ज्ञापन,के माध्यम से शासन का ध्यान इस ओर दिलाया गया कि वर्तमान में चाहे पंचायत संवर्ग शिक्षक हो या एल बी संवर्ग शिक्षक उनके वेतनमान में भारी विसंगति है। इन्ही मांगो के सन्दर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा पूर्व में भी आदेश जारी कर रिवाइज्ड एल पी सी बनाने आदेश जारी किया जा चूका है। लेकिन इस पर दो विभागो के बीच समन्वय नही बन पाने के कारण क्रियान्वयन नही हो पा रहा है।वर्तमान में जनपद पंचायत अभनपुर ने 38 शिक्षकों की सूची BEO को कारवाही के लिए जारी किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close