शिक्षकों को 05 माह से नही मिला वेतन,नगरीय निकाय में आबंटन ही नही,संजय शर्मा ने कहा-शीघ्र आबंटन जारी करें विभाग

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
राज्य शासन ,संतान पालन अवकाश,प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,छत्तीसगढ़ पंचायत न नि शिक्षक संघ,बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने विशेष सचिव नगरीय प्रशासन विभाग छग शासन रायपुर, व संचालक नगरीय प्रशासन विभाग छ ग शासन रायपुर से नगरीय निकाय विभाग में कार्यरत शिक्षक संवर्ग का शीघ्र वेतन आबंटन जारी करने का मांग किया है।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नगरपालिका धरमजगढ़ में माह दिसम्बर से माह अप्रेल तक 06 माह का वेतन, आबंटन के अभाव में अप्राप्त है। साथ ही नगर पालिका/ नगर पंचायत अड़भार, पिथौरा, भटगांव, कवर्धा, पिपरिया, शिवपुर, पखांजुर, चारामा, महासमुंद, बसना, आरंग सहित प्रदेश के अनेक नगर पालिका व नगरपंचायत के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक नगरीय निकाय संवर्ग का माह फरवरी, मार्च व अप्रैल में कही 03 माह का तो कही 02 माह का वेतन भुगतान लम्बित है।सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने वेतन भुगतान हेतु शीघ्र आबंटन जारी करने की मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close