शिक्षक एलबी की समस्याओं का मुद्दा, जिला पंचायत CEO से मिले संघ के पदाधिकारी

Shri Mi
4 Min Read

रायगढ़।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ 5093 जिला रायगढ़ के प्रांतीय पदाधिकारी गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, व सपना दुबे प्रान्तीय महिला प्रतिनिधि के मार्गदर्शन एवं प्रदेश संगठन सचिव व प्रभारी जिलाध्यक्ष नेतराम साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल द्वारा ऋचा चौधरी(IAS) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ पदाधिकारी से परिचय के बाद संघ ने अप्रैल 2017 में नियुक्त 58 व्याख्याता पंचायत का नियमितीकरण व 01 जुलाई 2019 को पंचायत विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में सांविलियन होने वाले सहा. शिक्षक/शिक्षकों की दावा आपत्ति पश्चात सूची सौंपने का आग्रह किया गया।

वही जिला पंचायत से विलंब से जारी हुए आदेश समयमान वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान, नियमितीकरण, अवकाश स्वीकृति की एरियर्स राशि का भुगतान सुनिश्चित करने की आवशयक कार्यवाही हेतु मांग का ज्ञापन सौंपा।

इसके अलावा संघ ने 01 जुलाई 2019 को सांविलियन होने वाले सहा.शिक्षक/शिक्षक LB का सांविलियन आदेश 22 जुलाई 2019 की तिथि से ही जारी करने तथा जुलाई 2018 में सांविलियन हुए समस्त शिक्षक LB संवर्ग के जुलाई माह के वेतन में बिना सेवा पुस्तिका सत्यापन के ही समस्त आहरण संवितरण अधिकारी को वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़ने हेतु निर्देशित करने के मांग का ज्ञापन सौंपा गया।

और स्वयं के व्यय से Ded/Bed करने वाले शिक्षकों को उच्च न्यायलय छ ग के आदेशानुसार 02 वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदाय करने हेतु मांग पत्र दिया।

स्थानीय लंबित समस्याओं को लेकर अपर कलेक्टर को संघ का ज्ञापन

संघ प्रतिनिधिमण्डल ने एस एन अहिरवार अपर कलेक्टर रायगढ़ से मुलाकात कर शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय व शिक्षक LB संवर्ग के लंबित समस्या क्रमशः सांविलियन आदेश, नियमितिकरण, वार्षिक वेतन वृद्धि, एरियर्स राशि का भुगतान, सेवा पुस्तिका का सत्यापन कार्य समय सीमा में निराकरण करने ज्ञापन सौंपा गया।

जिस लेकर अपर कलेक्टर ने गंभीरता लेते हुए तत्काल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर ज्ञापन के बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा कर त्वरित निराकरण करते हुए आदेश जारी करने को निर्देशित किया।

प्रतिनिधि मण्डल में मातृ संगठन छ ग पं ननि संघ 5093 जिला रायगढ़ पदाधिकारियों में सपना दुबे प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नेतराम साहू प्रदेश संगठन सचिव व प्रभारी जिलाध्यक्ष, नोहर सिंह सिदार जिला सचिव, बिनेश भगत जिला महासचिव व जिला सोशल मीडिया प्रभारी, संजय पण्डा जिला महामंत्री,संतोष पटेल जिला सह सचिव, श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला पदाधिकारी, सुनील पटेल अध्यक्ष (घरघोड़ा), विजय पटेल उपाध्यक्ष(घरघोड़ा), लक्ष्मण राम यादव उपाध्यक्ष(घरघोड़ा), कायत दास महंत महामंत्री(घरघोड़ा), रायगढ़ ब्लॉक पदाधिकारियों से:- श्रीमती रजनी महिलांगे सक्रिय जिला महिला पदाधिकारी, शिवचरण पटेल संयोजक, मनोज कुजूर संयोजक,लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे महासचिव, मनीष नेगी महामंत्री, नीरज मांझी महामंत्री, सुशील चौहान संगठन सचिव, विवेक तिर्की संयुक्त सचिव, लॉजी जॉर्ज संकुल अध्यक्ष पटेलपाली, दरस सिदार संकुल अध्यक्ष कुलबा, राकेश यादव संकुल अध्यक्ष भूपदेव, निरंजनलाल राठिया संकुल अध्यक्ष इंदिरा बालक, प्रकाश बिश्वाल, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, सक्रिय पदाधिकारी भवानी लाल सिदार, वीरेंद्र मिंज, श्रीमती आरती सिंह सिदार, कु.सरिता भगत,श्रीमती ओलिमा तिर्की,मो.आबिद शाबरी, अंजू देवांगन श्रीमती सत्या देवी साहू, श्रीमती मनीषा दुबे, प्रेम सिंह दीवान, लिबिर साय किन्डो,श्रीमती किरण नामदेव (पुसौर), श्रीमती रंजीता नामदेव (तमनार), श्रीमती पुष्पांजलि पटवा,सतीश पटेल,अंतर्यामी पण्डा, श्रीमती अलका टोप्पो, परमेश्वर सिंह कंवर,कु.प्रीति पैंकरा, एवं अन्य साथी उपस्थित होकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close