शिक्षक एलबी-पंचायत संवर्ग के शिक्षको की मांग व समस्याओ के निराकरण को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से मिली संयुक्त टीम

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।शिक्षक एलबी-पंचायत संवर्ग के शिक्षको की मांग व समस्याओ के निराकरण को लेकर सँयुक्त शिक्षाकर्मी संघ सुरजपुर ने मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से मुलाकात की।सँयुक्त शिक्षाकर्मी संघ सुरजपुर के जिला प्रवक्ता भुवनेश्वर सिंह ने बताया की डेढ़ वर्षो से आबंटन के आभाव मे लंबित 280 शिक्षको के 1 माह का वेतन 37 लाख रुपयों की बाट जोह रहा है। भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि उक्त समस्या समाधान के लिए संघ पदाधिकारियों द्वारा लगातार प्रयास किया गया तथा जिला कलेक्टर ने इस आबंटन प्रदाय हेतु व्यक्तिगत रुचि लेकर राज्य मिशन संचालक से बात भी की,जनपद व विकासखण्ड के लिपिक 2 बार विभिन्न दस्तावेजो को लेकर रायपुर भी गए परन्तु कार्यालय मिशन संचालक रायपुर द्वारा आबंटन प्रदाय हेतु अब तक कोई पहल नही की गई।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

संयुक्त संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के रायपुर निवास स्थल पर जा कर संघ सदस्य काजू यादव के साथ माननीय शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात की और विस्तार पूर्वक समस्त दस्तावेजो के साथ उन्हें सारे मामले से अवगत कराया जिस पर माननीय शिक्षा मंत्री ने अपने osd राजेश सिंह को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढे-स्कूल में आराम फरमा रहे टीचर ….? कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवाल

संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने प्रान्ताध्यक्ष केदार जैन के निर्देशन पर शिक्षक पंचायत संवर्ग व शिक्षक LB संवर्ग की मांग – पंचायत शिक्षक संवर्ग का सम्पूर्ण संविलियन करने, दिवंगत पंचायत संवर्ग शिक्षकों के आश्रितों को नियम शिथिल करते हुवे अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, पंचायत संवर्ग के शिक्षकों का लम्बित DA जारी करने, पूर्व की सेवा अवधि को जोड़ते हुवे क्रमोन्नति वेतनमान देने,पदोन्नति के रिक्त पदों पर LB संवर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र प्रारम्भ करने,प्रतिनियुक्ति के पदों पर LB संवर्ग के शिक्षकों को समान अवसर देने तथा सेवा में आने से पूर्व/पश्चात स्वयं के व्यय से डीएड/बीएड करने वाले LB संवर्ग के शिक्षकों को 2 अतिरिक्त वेतन वृद्धि प्रदान करने के सम्बंध में माननीय शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close