शिक्षक के परिजनों को मुआवजा और नोकरी देने की मांग,कवारेन्टाइन सेंटर में कोरोना डयूटी के दौरान शिक्षक की हुई थी मौत

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली(अतुल श्रीवास्तव)।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व रोकथाम के लिए डयूटी कर रहे बलरामपुर जिले के एक शिक्षक की मंगलवार को मौत हो गई।इस शिक्षक के परिजनों को मुआवजा और एक सदस्य को नोकरी देने की मांग शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने किया है।शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वेंताल ने बताया कि बलरामपुर जिले में कवारेन्टाइन सेंटर में कोरोना डयूटी के दौरान शिक्षक सियाराम भगत की अचानक मौत हो गई।इस दुखद घटना से प्रदेश के पूरा शिक्षक समुदाय स्तभ्ध है।संघ के प्रांतीय आह्वान पर दिवंगत शिक्षक के सम्मान में जिले के शिक्षकों द्वारा अपने घर पर मोमबत्ती,दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।साथ ही सरकार से दिवंगत शिक्षक के परिजनों को एक करोड़ रुपय मुआवजा राशि एवम अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद भास्कर,गुनाराम निर्मलकर,नीलेश दुबे,घनश्याम देवांगन ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर डयूटी कर रहे शिक्षकों व अन्य सभी कर्मचारियों का एक करोड़ का बीमा और समस्त आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की मांग लगातार सरकार की जा रही है।इस संबंध में गत दिनों संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है.प्रमुख रूप से नरेंद्र तिवारी,पी.के बंजारे,राधेश्याम राय, मयूर पुष्कर लाल,ऋषि क्षत्रिय,पी.एल दिवाकर,मोहन कश्यप,दुर्गेश देवांगन,राजेन्द्र नेताम, सुशील जांगड़े,अखिलेश शर्मा,अभिषेक तिवारी,सत्येंद्र पटेल।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close