शिक्षक दिवस पर अधिकार महासभा 6 सितम्बर को,क्रमोन्नति/पदोन्नत्ति/ पेंशन अधिकार वर्चुअल महासभा,Facebook LIVE से होगा कार्यक्रम का प्रसारण

Chief Editor
2 Min Read
chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि वर्चुवल महासभा से जुड़ने के लिए प्रदेश भर के शिक्षक संवर्ग संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के फेसबुक में जाकर live कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश में 5 अगस्त, संभाग में 10/11 अगस्त, जिला में 17/18/19/20 अगस्त व ब्लॉक् में 27/28/29 अगस्त को मुख्यमंत्री जी के नाम मांगपत्र दिया गया है।कोरोना काल मे एसोसिएशन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है, इस वर्ष शिक्षक दिवस में ज्यादा वृहद आयोजन नही होंगे, ऐसे समय मे हमारे अगस्त क्रांति के कार्यक्रम को विस्तारित कर 6 सितम्बर (शिक्षक दिवस संदर्भ) को पूर्णता प्रदान करने वर्तमान परिस्थिति में एसोसिएशन की वर्चुवल महासभा का आयोजन किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्चुवल महासभा के एक मंच में एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी सभा करेंगे, और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर 20 – 22 सदस्य और शामिल होंगे, जिसमे शिक्षको के क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन व वर्तमान मांग पर सभा होगी।उक्त सभा मे एसोसिएशन के अलावा अन्य शिक्षक संवर्ग भी फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़ेंगे वे भी सभा को अपने घर या किसी भी स्थान से सीधे देख व जुड़ सकेंगे।

close