शिक्षक नेता भी निशाने पर ….? शालेय शिक्षक संघ अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के प्रशासनिक तबादले पर उठ रहे सवाल

Shri Mi
1 Min Read

Shikshakarmi,virendra dubeyरायपुर ।शिक्षक नेता और शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे  का  प्रशासनिक आधार बताते हुए  तबादला कर दिया गया है.वीरेंद्र दुबे का हायर सेकंडरी स्कूल झीट, पाटन जिला दुर्ग में पदस्थ थे.उनका स्थानांतरण अब शा.उ.म.वि. गुधेली, वि.ख. बेरला जिला बेमेतरा में कर दिया गया हैं।  एल्बी व्याख्याता वर्ग के हुए  346 शिक्षको के तबादले में आठ प्रशासनिक आधार पर हुए है।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह आदेश सामने आने के बाद शिक्षक जगत – खासकर शिक्षा कर्मियों के बीच प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि प्रदेश के प्रमुख और पुराने शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह प्रशासनिक आधार पर तबादला शिक्षको को आसानी से गले नही उतरता दिख रहा है। आपसी बातचीत में यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि क्या शिक्षक नेता निशाने पर हैं .?

लोग यह भी कह रहे हैं कि हालाकि यह स्थानांतरण रुक भी सकता है..?  विरेंद्र दुबे के पास एक अवसर है कि 15 दिन के भीतर शासन द्वारा गठित वरिष्ठ  सचिव समिति के संयोजक एवं सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के समक्ष अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close