”शिक्षक सम्मेलन” 30 सितंबर को..कांकेर, जगदलपुर, बीजापुर में बैठकों का दौर,बस्तर की रहेगी बड़ी सहभागिता

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।30 सितम्बर को राजधानी में होने वाले “शिक्षक महासम्मेलन” की तैयारियां जोर-शोर से प्रारम्भ हो गई है। शिक्षक महासम्मेलन हेतु प्रदेश के 5 संभागों में तैयारियों का जायजा लेने की रणनीति के मद्देनजर सर्वप्रथम बस्तर संभाग का दौरा किया गया।प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने अपनी शालेय शिक्षाकर्मी संघ की टीम के साथ संभाग के विभिन्न जिलों में अपने पदाधिकारियों की बैठकें लेकर और समारोह की सफलता हेतु दायित्व सौंपा।प्रदेश संचालक केदार जैन भी अपनी संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ की टीम के साथ लगातार बैठक आयोजित कर रायपुर में30 सितम्बर को होने शिक्षक महासम्मेलन की तैयारियां कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेशाध्यक्ष विरेन्द्र दुबे अपनी टीम के साथ 2 दिनों से बस्तर सम्भाग के प्रवास पर है और उनके द्वारा निम्न जिलों में लगातार बैठकें ली गई-

कांकेर जिला
जिलाध्यक्ष हिमन कोर्राम के नेतृत्व में कांकेर जिले के पदाधिकारियों ने अपने प्रदेशाध्यक्ष का अभिनंदन किया और शिक्षक महासम्मेलन में कांकेर जिले से भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षाकर्मियों के सम्मलित होने की बात कही, बैठक में राजेश शर्मा ,प्रदेश संगठन सचिव,रवि मिश्ना संयोजक, हिमन कोर्राम जिला अध्यक्ष, नंदकुमार अट्भैय्या जिला सचिव,लक्ष्मीकांत साहू,कमलेश निषाद,जिला उपाध्यक्ष,अमित राठौर,रंजीत कर कार्यकारी जिला अध्यक्ष,
पखांजूर से विवेक राय संभागीय अध्यक्ष, रंजीत कर कार्यकारी जिलाध्यक्ष, मनीष मिस्त्री एवं संगीत मजूमदार जिलाउपाध्यक्ष, गणेश दास ब्लॉक अध्यक्ष, गोविन्द बघेल सचिव, नारायण डे कोषाध्यक्ष। दुर्गुकोंदल से राजबती पोटाई, देव लाल सेन अध्यक्ष, नरेश बनपेला कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष, चारामा से राकेश मांडवी अध्यक्ष, महेश विश्वकर्मा , कांकेर से दुर्गा नेताम, गीता यादव, कुमार मंडावी अध्यक्ष, लखन साहू कोषाध्यक्ष, भानुभास्कर उपाध्यक्ष, चंद्रभूवन ध्रुव कार्यकारी अध्यक्ष, संतोष वट्टी उपाध्यक्ष, गया प्रसाद शोरी, नरहरपुर से राखी ठाकुर, सतीश साहू अध्यक्ष, गुप्तेश सलाम सचिव, कमल रावल, सुखराम कुंजाम, कुमन सिंह यादव एवं समस्त शिक्षक LB संवर्ग व शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथी उपस्थित थे।

जिला-बीजापुर,दन्तेवाड़ा,सुकमा
शालेय शिक्षा कर्मी संघ प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र दुबे द्वारा जिले की बैठक ली गई जिसमे उन्होंने 30 सितंबर शिक्षक महासम्मेलन में बीजापुर,दन्तेवाड़ा,सुकमा को मजबूत भागीदारी करने की जिम्मेदारी दी,जिस पर बीजापुर के जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन,किशोर मण्डावी,यशवन्त सहित समस्त पदाधिकारियों और शिक्षाकर्मियों ने भारी संख्या में महासम्मेलन में शामिल होने का दावा किया। बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन,जिला सचिव कैलाश रामटेके,उपाध्यक्ष रूद्र प्रताप झाड़ी ,प्रवक्ता क़े . जी तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष भैरमगढ़ शिव पूनेम,जोगेन्द्र राठौर,महेन्द्र काशी,बीजापुर के मधु मोरला,विजय चापड़ी,वसीम खान ,नरेश चौहान, विजय जंगम ,विनय गजभिए,भोपाल पटनम ब्लाक अध्यक्ष करन सिंह ,उपाध्यक्ष महादेव चापा,राकेश केतारप , उसूर ब्लाक अध्यक्ष तेलम लक्षमैया,सचिव अनील झाड़ी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

जिला-जगदलपुर,कोंडागाँव,नारायणपुर
जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र यादव(जगदलपुर), करनैल सिंह राजपूत(नारायणपुर) के नेतृत्व में जगदलपुर के समस्त शिक्षाकर्मियों ने विरेन्द्र दुबे का अभिनंदन किया। प्रदेश संचालक ने जिले की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविलियन ऐतिहासिक निर्णय है, तो संविलयन का सम्मान करने वाला शिक्षक महासम्मेलन भी ऐतिहासिक होना चाहिए, इसमे बस्तर संभाग और इस जगदलपुर जिले की सहभागिता भी ऐतिहासिक होना चाहिए। जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र यादव और उपस्थित जनसमूह ने समवेत स्वर में कहा कि संविलियन हेतु सँघर्ष में बस्तर संभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तो स्वाभाविक है संविलियन प्राप्त इस महासम्मेलन में हमारी भूमिका अग्रणी होगी। बैठक में जोगेन्द यादव जिला अध्यक्ष,केदारनाथ शर्मा संगठन मंत्री,उपेन्द्र अग्निहोत्री जिला सचिव, G.शिवा रेड्डी जिला प्रवक्ता,महेंद्र दास, बसंत यादव, हेमचंद सेठिया, विनोद भोगामी,चैतराम, अविनाश दास,संविलियन भूपेंद्र पानीगाही, अधिराम शोरी, महेंद्र दास एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close