शिक्षाकर्मियों का अटैचमेंट खत्म,मूल शाला में वापस भेजने CEO ने जारी किया आदेश

Chief Editor
2 Min Read

मुंगेली। जिले के सरकारी स्कूलों में अटैच किए गए शिक्षा कर्मियों का अटैचमेट खत्म कर दिया गया है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से जारी आदेश में अटैच शिक्षा कर्मियों को मूल शाला/ संस्था में वापस भेजने  कहा गया है।जिला पंचायत CEO की ओऱ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि , यह बात संज्ञान में आई है कि जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने  अपने आदेश से कुछ शिक्षक ( पंचायत ) को अन्य शालाओँ में संलग्नीकरण किया है। जो कि उचित नहीं है। शासन की ओर से स्पष्ट  रूप से निर्देशित किया गया है कि किसी भी शिक्षक ( पंचायत ) संवर्गे के शिक्षक का संलग्नीकरण न किया जाए। CEO  की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि पहले जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किया गया शिक्षक ( पंचायत ) संवर्ग के संलग्नीकरण का आदेश निरस्त किया जाता है। साथ ही उन्हे मूल पदस्थ शाला में वापस किए जाने हेतु आदेशित किया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CEO  के इस आदेश की प्रति जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी जनपद से मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है।

close