शिक्षाकर्मियों का फैसला:सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 26 मई को संविलयन संकल्प दिवस,महापंचायत का फैसला-संविलयन के अलावा कुछ मंजूर नहीं

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।11 मई का दिन शिक्षा लकर्मियों के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। रायपुर के बूढ़ा तालाब के धरना स्थल में जिला बालोद के हजारों शिक्षाकर्मियों समेत 50,000 से ज्यादा शिक्षक पंचायत संवर्ग की उपस्थिति में संविलियन महापंचायत का आगाज किया गया। जिसमें मोर्चा के पांचों प्रदेश संचालक संजय शर्मा, केदार जैन,वीरेंद्र दुबे,चन्द्रदेव राय, विकास राजपूत  ने संविलियन को लेकर एक स्वर में कहा कि प्रदेश के 180000 शिक्षा कर्मियों के संविलियन के अलावा कुछ मंजूर नही ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आज के महापंचायत में जिले ब्लॉक के साथ साथ समस्त शिक्षा कर्मियों से विचार आमंत्रित किया गया जिसमें एक निष्कर्ष निकाला गया कि सरकार के चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाने 26 मई को प्रदेश के 90 विधान सभाओं में संविलियन संकल्प दिवस मनाया जाएगा।

ऐतिहासिक महापंचायत में जिला बालोद की ओर से दिलीप साहू जिला संचालक बालोद,प्रदीप साहू प्रांतीय सहसंचालक,ललिता यादव प्रांतीय सहसंचालक महिला प्रतिनिधि नीता बघेल,रघुनंदन गंगबोईर जिला सहसंचालक,जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर खरांशु- बालोद, कामता प्रसाद साहू- गुंडरदेही , लालमणि साहू- डौडी , माधव साहू-डौन्डीलोहारा, वीरेंद्र कुमार देवांगन-गुरूर ,जिला सचिव- रघुनंदन गंगबोइर-बालोद जिला कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन-डौन्डीलोहारा जिला संयोजक गिरधारी लाल सिन्हा-गुण्डरदेही मीडिया प्रभारी लेखराम साहू-बालोद महासचिव पवन कुम्भकार- बालोद , राजेश चंद्राकर- गुंडरदेही , नीलेश देशमुख-डौन्डीलोहारा कुलेश्वर ठाकुर-डौन्डी, शेषलाल साहू-गुरुर महामंत्री शिव शांडिल्य-बालोद, विकास शर्मा-गुंडरदेही , मिलन सिन्हा-डौन्डीलोहारा  सच्चिदानंद शर्मा-डौन्डी, रिखीराम ध्रुव-गुरुर सहसचिव  ईश्वर लाल लेंडिया-बालोद , आनंद दास गहरवार -गुंडरदेही , हल्लू राम सहारे-डौन्डीलोहारा , भुवनेश्वर साहू-डौन्डी , जगत राम साहू-गुरुर संगठन मंत्री तीरथ प्रसाद बड़गईयाँ-बालोद , संजय शुक्ला-गुंडरदेही  चिंताराम साहू-डौन्डीलोहारा , गमनेश्वर तारम-डौन्डी , रेवेन्द्र जाधव-गुरुर संगठन सचिव सुरेश बंजारे-बालोद , चंद्रशेखर तिवारी-गुंडरदेही, शिवेंद्र बहादुर साहू-डौन्डीलोहारा  हेमलाल सहारे-डौन्डी , तुकाराम साहू-गुरुर प्रचार सचिव  खेमलाल बंजारे-बालोद , मेनसिंह साहू-गुंडरदेही , भुवन सिंह कोसमा-डौन्डीलोहारा , दिनेश साहू-डौन्डी , बालाराम निषाद-गुरुर संयुक्त सचिव  नितीन सोनबरसा-बालोद ,श्री भिखेंद्र ठाकुर -गुंडरदेही  डुलू राम साहू-डौन्डीलोहारा ,श्री रोमन कोसमा-डौन्डी ईश्वर चंद्राकर-गुरुर
जिला महिला मोर्चा सदस्य
जिला उपाध्यक्ष बसंती पिकेश्वर -डौन्डीलोहारा, सरिता देवान – गुरुर, गोपिका राजपूत- डौडी , सुषमा पटेल-गुंडरदेही  अंजुलता योगी-बालोद महासचिव दुर्गा जोशी- बालोद , पुष्पा चौधरी- गुंडरदेही , सुखिया देवांगन-डौन्डीलोहारा,  अलेसिया मंडावी-डौन्डी , मौसमी साहू-गुरुर महामंत्री
शारदा रामटेके-बालोद, मधुमाला कौशल-गुंडरदेही, मालती यादव-डौन्डीलोहारा, मीना नेताम-डौन्डी, नलिनी पानबुड़े-गुरुर सहसचिव योगिता यादव-बालोद, रमा अग्निहोत्री-गुंडरदेही, अनुसूईया यादव-डौन्डीलोहारा, कुवँर बाई चोपड़े-डौन्डी, धनेश्वरी साहू-गुरुर संगठन मंत्री किरण कोसमा-बालोद , कविता छाबड़ा-गुंडरदेही, कुसुमकली देवांगन-डौन्डीलोहारा,प्रतिमा साहू-डौन्डी, इंद्राणी साहू-गुरुर संगठन सचिव वेदबती आवड़े-बालोद , श्रद्धा वासनिक-गुंडरदेही , तुलसी साहू-डौन्डीलोहारा, मंजुलता साहू-डौन्डी ,श्रीमती जनक नेताम-गुरुर प्रचार सचिव सुनीता चौहान-बालोद सुधा देशमुख-गुंडरदेही , लुमन साहू-डौन्डीलोहारा, अनामिका मंडावी-डौन्डी, हीरा गंजीर-गुरुर संयुक्त सचिव  हिमलता सुकदेवे-बालोद ,सुश्री नीता अग्ने-गुंडरदेही , माया भारद्वाज-डौन्डीलोहारा, हिमा देवहारी-डौन्डी, कृष्णा मिश्रा-गुरुर ब्लॉक प्रभारी चंद्रिका तारम-बालोद, रंजना सिंह-गुंडरदेही , नीलम देशमुख-डौन्डीलोहारा, नीलम देवांगन-डौन्डी , चित्ररेखा गुरुर समेत हजारों शिक्षाकर्मी रायपुर में आयेजित महापंचायत में शिरकत किये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close