शिक्षाकर्मियों का संविलियन : मप्र की तर्ज़ पर छत्तीसगढ़ में भी क्रमोन्नति आदेश जारी करने की मांग, फेडरेशन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।शिक्षाकर्मी से शिक्षक पँचायत फिर शिक्षक LB बने प्रदेश के शिक्षक मध्यप्रदेश संविलियन नियम आते ही भड़क गए है।कारण मातृ प्रदेश में स्पष्ट और सम्पूर्ण संविलियन अधिकार और छग में बिना क्रमोन्नति और विसंगतियों से भरा नियम इसीलिए छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के नेरतित्व में कैबिनेट मंत्री छतीसगढ़ शासन अमरजीत भगत के जशपुर जिले के कांसाबेल आगमन पर मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान की मांग ज्ञापन सौप कर की है।

जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता बंजारा,ब्लॉक अध्यक्ष कांसाबेल प्रेम शंकर यादव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में सभी सहायक शिक्षकों को पंचायत विभाग की प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता मानते हुए क्रमोन्नत वेतनमान तुरन्त जारी करें।

चूंकि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन उपरांत राजपत्र का प्रकाशन कर दिया है जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि सभी अध्यापक संवर्ग को मध्यप्रदेश में प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान दिया जाएगा।

फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि इस मामले में फेडरेशन का प्रांतीय प्रतिनिधिमण्डल सीघ्र ही राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित सभी मंत्रीगण एवं मंत्रालय के सभी सम्बंधित विभागीय सचिवों से मुलाकात कर राज्य में भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर 10 वर्ष में प्रथम एवं 20 वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान हेतु सीघ्र ही आदेश जारी करने की मांग करेगा।

ज्ञापन सौपने में टिकेश्वर व जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता बंजारा जिला महिला प्रकोष्ठ प्रवीण से महामंत्री जिला महामंत्री प्रेम कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार ब्लॉक मीडिया प्रभारी कीर्तन यादव नरेंद्र सोनी जिला संगठन मंत्री विरेंद्र कुमार एकका कार्यकारिणी कांसाबेल देवचरण महिलाने राजकुमारी भगत श्याम कुमारी विजय कुमार यादव ब्लॉक संयोजक बगीचा कलइस्ता तिर्की आदि शामिल थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close