शिक्षाकर्मियों के क्रमोन्नति/समयमान मामले में शिक्षा सचिव के पत्र को डॉ केशकर ने कहा-पंचायत विभाग के पाले में डाल कर अपना पल्ला झाड़ने वाला

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरबा।शिक्षाकर्मियों के क्रमोन्नति समय मान वेतनमान को लेकर अब भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस सिलसिले में शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने बयान जारी कर कहा है कि इस सिलसिले में शिक्षा सचिव की ओर से जारी पत्रिका सीधा मतलब यह है कि शिक्षक एलबी संवर्ग के क्रमोन्नति के संबंध में शिक्षा विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया है ।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

पत्र में यह साफ कर दिया गया है कि शिक्षाकर्मियों के पंचायत अवधि की सेवा का लाभ वह पंचायत विभाग जाने।एक बयान में डॉक्टर केसकर ने कहा है कि शिक्षा सचिव द्वारा क्रमोन्नति के संबंध में जारी पत्र को बहुत बारीकी से समझे तो इसका सीधा तात्पर्य यह है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षक एलबी संवर्ग की क्रमोन्नति के संबंध में सरल शब्दों में अपना पल्ला झाड़ लिया है।और कहां है कि शिक्षक एलबी संवर्ग को शिक्षा विभाग का कोई भी लाभ 1 जुलाई 2018 की स्थिति से ही आगे मिलेगा और संविलियन से पहले का जो कुछ भी स्वत्व होगा उसकी एरियर्स या अन्य कोई भी वित्तीय लाभ का देनदार शिक्षा विभाग नहीं होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close