शिक्षाकर्मियों की चार सूत्रीय मांग,छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के धरना 28 को

Shri Mi
3 Min Read

शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चागरियाबंद। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बेनर पर अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक /सहायक शिक्षक पंचायत के शिक्षक आंदोलन कीं राह पर 28अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे त्रुटि पूर्ण संविलियन के विरोध मे सम्मेलन क़ा बहिष्कार करतें हुये चार सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करनें , क्रमोन्नत उच्चतर वेतन कीं मांग , संविलियन हेतू वर्ष बंधन समाप्त कर नियुक्ति तिथि से संविलियन , अनुकम्पा पीड़ित परिजनों को नियमों मे शिथिलीकरण कर अनुकम्पा कीं मांग पर 28को गरियाबंद के गांधी मैदान मे धरना देकर मुख्यमंत्री के नांम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कीं गरियाबंद जिले के लगभग 2हज़ार सहायक शिक्षक 28अगस्त को गांधी मैदान मे अपनी मांगों को लेकर धरना उपरांत रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे वेतन विसंगति से नराज शिक्षक एल बी शिक्षाकर्मी वर्ग 3संविलियन के नाम पर सरकार ने सहायक शिक्षक एल बी के साथ छल किया हैं ना तो पदोन्नति दी गईं ना हीं क्रमोन्नति दी गईं।

सहायक शिक्षक एल बी एक हीं पद पर 20वर्षों से कार्यरत हैं नियमतः उन्हें 7वर्ष मे पदोन्नति 10वर्ष मे प्रथम क्रमोन्नति , 20वर्ष मे द्वितीय क्रमोन्नति क़ा लाभ दिया जाना था परंतु क्रमोन्नति वेतन मान ना देंकर संविलियन कियें जाने से सहायक शिक्षक एल बी को प्रतिमाह 12-15हज़ार क़ा आर्थिक नुकसान हो रहा हैं ।

अगर शासन ने संविलियन किया हैं तो वर्ग 3को 5200-2400कीं जगह 9300-4200क़ा वेतनमान देंना था वहीँ त्रुटि पूर्ण संविलियन मे 8साल क़ा बंधन रख करके हजारों साथियों क़ा अहित किया । दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अब तक अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दिये जाने से प्रदेश के 35सौ परिवार दर दर कीं ठोकर खा रहें हैं अनुकम्पा हेतू नियमों को शिथिल किया जावे ।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अन्य संगठनों द्वारा आयोजित सम्मेलन कार्यकर्मों से वर्ग 3के साथियों से दूर रहने कीं अपील कीं हैं वर्ग 3के शिक्षक किसी सम्मान समारोह क़ा विरोध करता हैं जो बहुसंख्यक शिक्षकों को विसंगति देकर किया जा रहा ।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला स्तरीय धरना मे संगठन के प्रदेश संयोजक इदरीश ख़ान , संरक्षक खूबचंद सिन्हा , मनोहर राजपूत , अशोक कुमार तिवारी जिला संयोजक , यादवेंद्र गजेन्द्र सह संयोजक , यशवंत नाग उमेश श्रीवास , कुमेन्द्र कश्यप साजिद बेग , सहदेव सेन वेंकटेश साहु , छबिश्याम साहु , देवेंद्र वर्मा गिरधारीलाल पटेल ‘ हेमसिंह नागेश ‘ राजेश पांडे , धनंजय वर्मा ‘ सुनील राजपूत ‘ परमानंद धुर्वे ‘ दिलीप वर्मा , भारत ठाकुर , भूपेंद्र राठौर , ने सभी सहायक शिक्षक एल बी शिक्षा कर्मी वर्ग 3व समस्त शिक्षकों से जिला स्तरीय आन्दोलन मे पहुंच कर आवाज उठाने कीं अपील कीं हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close