शिक्षाकर्मियों की तनख्वाह के लिए तीन करोड़ से अधिक का आवंटन, नियमित भुगतान करने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
अम्बिकापुर।
जिला पंचायत सरगुजा को शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु 3 करोड 16 लाख रूपये पुनराबंटित किया गया है। प्राप्त आबंटन राशि के आधार पर जनपद पंचायतों की आवश्यकतानुरूप मांगसंख्या एवं बजट शीर्षवार परिशिष्ट अनुसार राशि पुनराबंटित की गई है।जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अम्बिकापुर के शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 75 लाख रूपये का पुनराबंटन किया गया है। इसी प्रकार लखनपुर सीईओ को 70 लाख रूपये, उदयपुर जनपद सीईओ को 42 लाख रूपये, लुण्ड्रा सीईओ को 55 लाख रूपये बतौली सीईओ को 24 लाख रूपये, सीतापुर सीईओ को 35 लाख रूपये तथा मैनपाट सीईओ को 15 लाख रूपये पुनराबंटित किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस आबंटन के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के नियमित वेतन का ही भुगतान किया जाना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा  ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्व में विहित शर्तो एवं निर्देशों का पालन करते हुये शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करना सुनिश्चित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close