शिक्षाकर्मियों की मांगो पर क्या बोले CM भूपेश बघेल..?पाटन मे शिक्षको के बीच दिए भाषण की हो रही चर्चा

Shri Mi
3 Min Read

bhupesh baghel,news,chhattisgarh,election,evmपाटन-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले दिनो पाटन में शिक्षकों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह मे शामिल हुए।कार्यक्रम में उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई ऐलान हो सकता है।लेकिन सीएम ने  मुस्कुराते पर शिक्षक नेताओं पर तल्ख टिप्पणी की।उन्होंने शिक्षाकर्मी नेताओं को पलटूराम कहा,जो कभी भी पलट सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा मैं आपलोगों को समर्थन देने के लिए आपके आंदोलन में पहुंचा था, उस दौरान भी मैंने कहा था कि मैं आपको समर्थन देने पहुंचा हूं, लेकिन आपके नेताओं पर मुझे भरोसा नहीं है, ये कब पलट जायेंगे, कब पलटूराम हो जायेंगे, इसका कोई भरोसा नहीं है और हुआ भी ऐसा ही, आधी रात को जेल से निकालकर …कलम किसी की, लिखावट किसी की, हस्ताक्षर किसी का…हड़ताल खत्म कर दिया गया”अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि  मैं सरकार में हूं, फिर भी आपको बताता हूं कि आंदोलन कैसे होता है, जब कोई व्यक्ति अपनी लड़ाई लड़ता है तो वो कमजोर होता है.cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने कहा कि लेकिन जब उस लड़ाई में लोगों का साथ मिलता है, तो वो मजबूत हो जाता है, आपको भी सफलता तब मिली, जब कांग्रेस ने आपको समर्थन दिया और जेल जाना शुरू किया,आपके आंदोलन को जिस दिन बच्चों का समर्थन मिल जाता, उनसे माता-पिता का साथ मिल जाता, तो कोई भी सरकार होती, उसे आपकी बात माननी होती, 15 सालों तक आपको लाठी खाने की जरूरत नहीं पड़ती, वो काम आपलोग नहीं कर पाये।

मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि शिक्षकों के मौजूदा स्थिति से सरकार खुश नहीं है।उन्होने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का बच्चा देश और दुनिया की प्रतिस्पर्धा में मजबूती से खड़ा रहता तो किसी भी सरकार की ये हिम्मत नहीं होती, कि वो आपकी मांगों को पूरा ना करे”।मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन बहुत अच्छे ढंग से कीजिये, छत्तीसगढ़ के आपलोगों संतान हैं और जिसे आप पढ़ा रहे हैं, वो छत्तीसगढ़ के भविष्य हैं।

इस भविष्य को सजाने और संवारने के लिए आपको मेहनत भी करनी होगी और जिस दिन आप ऐसा कर लेंगे समाज आपके साथ खड़ा होगा…पालक खुद बोलेंगे कि गांव में मेरा ये काम मत कीजिये, पर मास्टर साहब का वेतन जरूर बढ़ायें…जिस दिन आमलोग और बच्चों के माता-पिता ऐसा कहने लगें…उस दिन आपको मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी”

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close