शिक्षाकर्मियों की मांगों पर सरकार गंभीर, CM भूपेश बघेल ने संकेत दिए सरकार उठाएगी कदम, पूरे होंगे घोषणा पत्र के वादे

Shri Mi
3 Min Read

क्रमोन्नति ,खुशखबरी,LB,शिक्षकों,क्रमोन्नति-समयमान,लाभ ,निर्देश,जारी,DEO,BEO,पात्र LB शिक्षकों,लिस्ट, प्रस्ताव,आदेश,संवेदना अभियान,chhattisgarh,शासन, आर्थिक सहयोग,शिक्षाकर्मी,संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoदुर्ग।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  लाख  कि 9 हजार शिक्षाकर्मी को हर माह हो रहा 12 से 17 हजार का नुकसान हो रहा हैं।जिसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 90 विधायकों को शिक्षक फेडरेशन ने 7 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम पाटन विधानसभा में उनके निवास पर उन्हें ज्ञापन सौंपा।जिस पर मुख्यमंत्री ने वेतन विसंगति सहित अन्य सभी मांग जल्द ही पूरी होने की बात कही।बता दे कि प्रदेशभर के 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 को प्रत्येक माह बड़ा भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्ग 03 के वेतन में भारी विसंगति होने के कारण आज प्रत्येक शिक्षाकर्मी वर्ग 03 को प्रतिमाह 12 से 17 हजार तक का घाटा उठाना पढ़ रहा है।

वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, सबका संविलियन एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य सभी मांगो को लेकर फेडरेशन द्वारा आगामी 07 जुलाई को प्रदेशभर के सभी 90 विधायकों को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इसी तारतम्य में पाटन विधानसभा के विधायक एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपकर मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने पूर्ण आश्वासन दिया दिया कि सरकार आपके मांगों के प्रति गंभीर है और बहुत जल्द ही अगले चार पांच महीने में इस पर सरकार सकारात्मक क़दम उठा रही है।घोषणा पत्र में किये हुए वादे जरूर पूरे होंगे।आप धैर्य रखें।बस आप सभी अपनी शालाओं में उत्कृष्ट कार्य करते रहें।अगले चार पांच माह में ही सकारात्मक परिणाम आपके पक्ष में आयेंगे।

बस आप सभी शिक्षक किसी प्रकार के प्रदर्शन कार्यों से दूर रहें।उन्होंने पाटन विकासखंड के समस्त शिक्षकों द्वारा नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सर्वाधिक बच्चे चयनित होने पर शिक्षकों को बधाई भी दी।ओर पाटन विकासखंड की शालाओं में शिक्षकों द्वारा शाला को उत्कृष्ट बनाने के कार्यों की प्रशंसा की।

ज्ञापन सौंपते समय अहिवारा एवं पाटन विधानसभा क्षेत्र दल प्रभारी संगठन के प्रांतीय संचालक सुखनंदन यादव,दुर्ग जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा,दुर्ग जिला सचिव विनोद कुमार सूर्यवंशी,जिला संरक्षक संतोष सरसिहा,पाटन ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव,विनोद देवांगन,ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सक्रिय शिक्षक झम्मन सिंह,राजू यादव,सरकीता नंद,मेहतरु राम साहू,चेतन परिहार, अभिषेक वर्मा, बसंत सोनवानी,भागेस देवांगन,कमलेश साहू अजय देवांगन, मनोज वर्मा, प्रकाश चौबे,अजय शर्मा, आलोक नायक,केशरी साहू,दुतेंद्र बघेल, रचना वर्मा,अंकेश्वर महिपाल,गौतम चंद्राकर,राजेश वर्मा, महेंद्र चंद्राकर, अजय सेन,राजकुमार बघेल,सोहन ठाकुर,अजय सेन, टेकेश्वर यदु, टी आर देवांगन, तजेन्द्र ध्रूव, डिगेश्वरी साहू, टेकराम चंद्राकर, डोमन वर्मा, संतोष मस्तावर, दानेश्वर वर्मा,खिलेश वर्मा,बुधारू राम निषाद, शेषनारायण निषाद, दुष्यंत चंद्राकर,सुनील बघेल, शिक्षक साथी उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय सचिव सुखनंदन यादव ने दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close