शिक्षाकर्मियों की वरिष्ठता सूची में भारी गल्तियां,जिला पंचायत CEO को शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छ.ग. पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर ने विरोध जताते हुए संविलियन के लिए अधिकृत नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर  फरिहा आलम सिद्दकी को ज्ञापन दिया व निम्न बिंदुओं के आधार पर संघ द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई।जिनमें जारी वरिष्ठता सूची में वरिष्ठता का आधार स्पष्ट नहीं किया गया है ना ही सूची नियुक्ति तिथि के आधार पर है, ना ही जन्मतिथि के आधार पर, ना ही कार्यभार ग्रहण तिथि के आधार पर, और ना ही मेरिट क्रम के आधार पर।अतः स्कूल शिक्षा सचिव महोदय के  द्वारा जारी आदेश दिनांक 20/07/2018 के आधार पर नियमानुसार वरिष्ठता सूची को व्यवस्थित करते हुए सूची का प्रकाशन किया जाए तत्पश्चात दावा आपत्ति प्राप्त कर अंतिम वरिष्ठता सूची जारी किया जाए। नगरीय निकायों में कार्यरत शिक्षक ( नगरीय निकाय)संवर्ग को वरिष्ठता सूची में नियमानुसार स्थान दिया जाए।सभी शिक्षक(पंचायत/नगरीय निकाय)संवर्ग द्वारा प्रस्तुत दावा आपत्तियों का नियमानुसार समुचित निराकरण किया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री के मंशानुरूप एवं मुख्य सचिव के निर्देश व शिक्षा सचिव के आदेशानुसार जुलाई माह का वेतन एक वेतन वृद्धि जोड़ते हुए सातवां वेतनमान के मैट्रिक्स के अनुसूची 1 के अनुसार निर्धारित करते हुए  1 अगस्त को संविलियन प्राप्त शिक्षकों का वेतन अनिवार्य रूप से जारी किया जाए।इसके लिए सभी डीडीओ को निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया। विकास खंड स्तर पर सहायक शिक्षक पंचायत का बन रहे

वरिष्ठता सूची को भी इसी आधार पर त्रुटि रहित बनाते हुए जारी करवाने के लिए चर्चा किया गया। 1 अगस्त को वेतन भुगतान के संबंध में सभी डीडीओ को निर्देश जारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से भी चर्चा की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संजय शर्मा प्रांताध्यक्ष,मनोज सनाढ्य प्रांतीय सचिव ,वासुदेव पांडेय प्रांतीय संगठन मंत्री,संतोष सिंह जिला अध्यक्ष बिलासपुर,गंगेश्वर सिंह उईके जिला कोषाध्यक्ष बिलासपुर,अखिलेश तिवारी ,सुभाष त्रिपाठी ,प्रदीप पांडेय नर्मदा गढ़ेवाल,आशीष गुप्ता आलोक दुबे,कमलनारायण गौरहा,आलोक पांडेय,सूरज क्षत्री,साधेलाल पटेल,दिनेश राजपूत,प्रणव तिवारी,चंद्रकांत पांडेय,सुखनंदन साहू,इंद्रकांत सौलखे, सुरेश कौशिक, परमेश्वर यादव, कौशल तिवारी,अमरनाथ गढ़ेवाल,शंकर मिश्रा आदि बड़ी संख्या में  पदाधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close