शिक्षाकर्मियों की वर्षों पुरानी समस्याओं का अब अंत होना चाहिए, सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन की उठी मांग

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।वासुदेव पांडेय ने कहा संविलियन के राजपत्र में हो समस्त शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन, नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति का निराकरण,क्रमोन्नति,पदोन्नति,अनुकम्पा नीति,स्थानांतरण नीति सहित समस्त समस्याओं का स्पष्ट समाधान।उक्त मांग करते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री वासुदेव पांडेय ने कहा है कि राजपत्र के प्रकाशन के बाद शिक्षक (एलबी/पंचायत) संवर्ग की वर्षों पुरानी समस्याओं का अब अंत होनी चाहिए।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वासुदेव पांडेय ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात शिक्षा विभाग ने राजपत्र का प्रकाशन के लिए शासकीय मुद्रणालय भेज दिया है।चूंकि संविलियन के पूर्व एवं संविलियन के पश्चात मुख्यमंत्री महोदय स्वयं शिक्षाकर्मियों के आंदोलनों में शिक्षाकर्मियों के इन बहुप्रतीक्षित मांगों का समर्थन करते रहे हैं और माननीय भूपेश बघेल सरकार के जन घोषणा पत्र में इन सभी मांगों को पूर्ण करने का वादा किया गया था।अब सरकार भी इन्हीं का है तो हमें उम्मीद है कि अब जो राजपत्र प्रकाशित हो रही है उसमें इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

कर्मचारियों को समय पर पहुंचना पड़ेगा दफ्तर , रोज होगी हाजिरी रजिस्टर की जांच , नोडल अफसर नियुक्त

वासुदेव पांडेय ने कहा कि पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का नीतिगत निर्णय हुआ उसका एक जुलाई 2018 से क्रियान्वयन प्रारंभ हुआ जिसके परिपेक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की भर्ती पदोन्नति सेवा नियम में अनुकूलन की दृष्टि से नए नियम का प्रकाशन अनिवार्य हो गया था।

यह भी पढे-अब होगी केवल नियमित शिक्षकों की भर्ती,वीरेंद्र दुबे बोले-स्कूल शिक्षा विभाग में नियम बनकर तैयार,शिक्षको के प्रमोशन का भी रास्ता खुला

अब सरकार के लिए गए निर्णय के अनुसार विभाग ने नई भर्ती पदोन्नति और सेवा नियम तैयार कर लिया है इस नई भर्ती पदोन्नति नियम को अंतिम रूप से सामान्य प्रशासन विभाग ने भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। विभाग ने इसे राजपत्र में प्रकाशन के लिए शासकीय मुद्रणालय प्रेषित कर दिया| राजपत्र के प्रकाशन के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में पूर्व से प्रचलित समस्त नियम विलोपित हो जाएंगे तथा समस्त संवर्ग के कर्मचारियों के लिए एक ही राजपत्र के अनुसार समस्त कार्रवाई या संपन्न होगी| इसी राजपत्र के अनुसार संविलियन प्राप्त कर्मचारियों की पदोन्नति एवं सेवा नियम का विनियमन होगा।

वासुदेव पांडेय ने कहा कि संविलियन होने के बाद से ही प्रदेश के शिक्षाकर्मी लगातार इस राजपत्र की बाट जोह रहे थे। इसके प्रकाशन के लिए शिक्षाकर्मी सन्गठनों के द्वारा मांग उठती रही, जिसमे प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रंताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में संघ ने लगातर शासन से मांग किया की राजपत्र का प्रकाशन शीघ्र किया जाए। आज राजपत्र प्रकाशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और यह हम सबके लिए सुखद समाचार है।

छ.ग.पं.न. नि.शिक्षक संघ बिलासपुर के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप पांडेय ने राजपत्र के प्रकाशन के समाचार का स्वागत करते हुए कहा कि
अब स्कूल शिक्षाविभाग के LB संवर्ग समेत समस्त शिक्षकों के लिए एक ही राजपत्र होगा,अर्थात सभी नियम एक समान होंगे।अब उम्मीद यह है कि इस बार राजपत्र का प्रकाशन इतना स्पष्ट होगा कि राजपत्र के प्रकाशन के बाद शिक्षकों को फिर किसी समस्या के लिए आंदोलन करने की या मांग करने की जरूरत नहीं होगी तथा शिक्षकों को सरकार से और सरकार को शिक्षकों से कोई शिकायत नहीं होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close