शिक्षाकर्मियों की संकल्प सभा में एक-एक परिवार को जोड़ने की तैयारी, मधुसूदन यादव ने दिया CM से मुलाकात कराने का आश्वासन

Shri Mi
3 Min Read

राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा ,संभाग अध्यक्ष विनोद गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार प्रांतीय महासचिव शैलेंद्र यदु,प्रांतीय संगठन सचिव बाबूलाल लाडे के निर्देश पर जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा के मार्गदर्शन मे छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के बैनर तले प्रांतीय आह्वान पर विधानसभा मिशन हमारा संविलियन के नारे के साथ राजनांदगांव जिले के समस्त पंचायत संवर्ग के शिक्षक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, व खैरागढ़ में 26 मई को संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उसी तारतम्य में 19 मई को राजनांदगांव में जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गई थी।जिसमे प्रांतीय महासचिव शैलेन्द्र यदु व संगठन सचिव बाबूलाल लाडे ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रान्त के निर्णय अनुसार सभी शिक्षाकर्मियों को अपने परिवार, मित्रों आदि के साथ विधानसभा मिशन हमारा संविलयन संकल्प सभा मे अनुशासित होकर शामिल होना है।

इसके बाद जिला प्रवक्ता दिनेश कुरेटी ने संविलियन चाय की चर्चा प्राम्भ करते हुए हमारे सभी साथी भाई-बहनों को किस प्रकार अधिक इस कार्यक्रम में जोड़ सकते हैं के बारे बताया गया।इस जिला कार्यकारिणी बैठक में जिला राजनांदगांव के जिला संचालक गोपी वर्मा ने संघ के जिला व ब्लॉक तथा संकुल के सभी पदाधिकारियों से सहयोग की बात करते हुए अपील की गई तथा इस कार्यक्रम में शिक्षाकर्मियों को अधिक से अधिक जुडकर कार्यक्रम को सफल बनाने कहा गया।

साथ ही विधानसभा मिशन हमारा संविलियन के लिए जिला संचालन समिति का गठन भी किया गया।तत्पश्चात जिला अध्यक्ष व जिला संचालक गोपी वर्मा के नेतृत्व में संविलयन के मांगो को लेकर लोकप्रिय पूर्व सांसद व वर्तमान महापौर मधुसूदन यादव् से सौजन्य मुलाकात की गई।जिसमें संगठन की ओर से कहा गया कि प्रदेश के मुखिया माननीय डॉ रमन सिंह जी छत्तीसगढ़ के सरकार से हम अपेक्षा करते हैं कि बिना कमेटी के सभी शिक्षकों को एकीकरण के तहत उदारता का परिचय देते हुए वर्तमान में जारी सूराज अभियान में घोषणा कर 01 लाख अस्सी हजार शिक्षक व उनके परिजनो को सौगात दे। जिस पर जल्द प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात शिक्षाकर्मियों की संविलियन चर्चा की लेकर सीएम डॉ रमन सिंह से बात कराने की सहमति बनी।

इस बैठक में प्रमुख रुप से मनीष पसीने, हंस कुमार,ललिता कन्नौज़े,राजकुमार यादव,ब्रजेश वर्मा,कौशल श्रीवास्तव,ईश्वर मंडावी,रमेश सोनी,ज्ञानेंद्र रामटेके,फलेश साहू,कृष्णा यादव,जयनारायण तिवारी,बलदाऊ जंघेल,संदीप वैष्णव, के एल देशमुख,व सभी ब्लॉक अध्यक्ष संजय राजपूत,चुम्मन देवांगन,गिरीश हिरवानी,अनिल शर्मा,संदीप साहू, निर्मला कसारे,शंकर साहू ,श्री हरि व समस्त जिला इकाई मोर्चा सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close