शिक्षाकर्मियों की समस्याएं रखेंगे 5 सितंबर को संविलयन कमेटी की बैठक में,अधिकारियों ने संघ को दिया आश्वासन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।सहायक शिक्षक एल बी.संवर्ग की वेतन विसंगति,अनुकम्पा नियुक्ति,वर्ष बंधन समाप्ति, समान पद पर सेवा गड़ना के लाभ सहित सुरजपुर 2006-07 के संविलियन मामले को लेकर प्रांताध्यक्ष केदार जैन व संघ पदाधिकारियो ने मंत्रालय पहुँच अपर मुख्य सचिव आर.पी.मंडल शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी,संचालक पंचायत तारन प्रकाश सिन्हा, सहायक संचालक शिक्षा श्री काबरा से मुलाकात कर गतिरोध दूर करने की मांग रखी।

विदित हो कि आज समान पद से सामान पद पर गए प्रदेश के अनेकों शिक्षाकर्मियो ने बैठक कर प्रांताध्यक्ष केदार जैन के समक्ष इस विषय पर पहल करने की मांग रखी जिस पर प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने इनके प्रतिनिधि मंडल के साथ मंत्रालय पहुच अधिकारियो के समक्ष इनका पक्ष रखा।

संघ की मांग पर अधिकारियों ने बताया कि आगामी बुधवार दिनांक 5/9/2018 को संविलियन कमेटी की बैठक में उक्त सभी मामलों को निराकरण हेतु रखा जाएगा।

प्रांताध्यक्ष केदार जैन के साथ प्रान्तीय कोषाध्यक्ष ताराचन्द जायसवाल, प्रांतीय महामंत्री शहादत अली- सुरजपुर, जिला प्रवक्ता सुरजपुर भुवनेश्वर सिंह- , कृष्ण कुमार सोनी- ब्लॉक अध्यक्ष सुरजपुर, आशीष जायसवाल- सुरजपुर, कौशल नेताम- कोंडागांव, नीलेश रामटेके- राजनांदगांव , लोकनाथ सेन- बलौदाबाजार, विक्रम राय – पलारी, खेमराज पटेल- महासमुंद, त्रिलोचन राय- रायगढ़, नारायण प्रसाद देवांगन- सक्ति, मनोज कुमार फेकर- बलौदाबाजार, विजय वर्मा- तिल्दा, लक्ष्मीनारायण कौशिक- जांजगीर, नरेश प्रसाद साहू- जांजगीर, आर.एस. कँवर- जांजगीर उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close