शिक्षाकर्मियों के तबादले की कवायद : चुभने लगा सिफारिश का सिस्टम

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।शिक्षा कर्मीयो को स्थानांतरण के लिए विधायको , मंत्रियों की अनुशंसा का वाला तरीका अब चुभने लगा है। एक दो जिलों की स्थानांतरण सूची में … लिखे हुए शब्द प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पाश्चत …. ! के मायने शिक्षक अलग अलग निकाल रहे है…!क्योंकि आम शिक्षक जानकारी के अभाव में इस व्यवस्था से दूर था। और इस व्यवस्था से दूर होना भी लाजमी था क्योंकि विधायक मंत्रियों के बंगले का निवास और कार्यलय पता को अच्छे अच्छो को नही पता तो साधारण शिक्षक को क्या पता होगा। और मालूम भी होगा तो जानकारी के अभाव में जा नही पाए होंगे। वही जानकार ऐसे कयास लगा रहे है कि जिला शिक्षा कार्यलयों में स्थानांतरण के लिए दिए गए सामान्य आवेदन इस व्यवस्था को साबित करेंगे कि बिना अनुमोदन के आवेदनों का हश्र क्या हुआ ..!सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
 शिक्षाकर्मीयो के स्थानांतरण के थोक में आवेदन पूरे प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा हो रहे है। अनुमान है कि निर्धारित समय तक लगभगबीस से पच्चीस हजार जिला और प्रदेश स्तर के आवेदन आने की संभावना थी। जिसमे कि विधायक मंत्रियों की अनुशंशा के लगभग पांच से छह हजार आवेदन हो सकते है। वही मध्यप्रदेश में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षाकर्मी अध्यापकों का आंकड़ा साठ हजार पार कर चुका है।

यह भी पढे-रायगढ़ जिले की ट्रांसफर लिस्ट, तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के तबादले

प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में वतर्मान में आये हुए आवेदनों की सँख्या बता पाने में असमर्थ नज़र आ रहे है। जानकारों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पहले जिला स्तर के आवेदन की छटनी चल रही है।और जिले स्तर की लिस्ट लगभग तैयार हो चुकी है। और कुछ जिलों में जिला स्तर की स्थानांतरण की लिस्ट आना शुरू हो गई है।

वही एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण के आवेदको कम्प्यूटर में एक्सल शीट में एंट्री की जा रही है। उसके बाद जिले वार अलग से छटनी के बाद फाइनल डाटा विभाग को भेज जायेगा। जल्द ही रायपुर से विभाग प्रदेश स्तर पर सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याताओं की स्थानांतरण सूची जारी हो जायेगी।

यह भी पढे-बलौदा बाजार – भाटापारा जिले में शिक्षा विभाग व कर्मचारियों की तबादला सूची जारी, देखिए पूरी लिस्ट

स्थानंतरण पर चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ पंचायत व नगरीय निकाय संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि किसी भी विभाग में अनुमोदन अनुशंषा सरकार के निर्णय लेने का विषय है। स्थानांतरण राज्य के कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी कदम है। प्रदेश में कई महिलाओं को इसकी दरकार है। खास कर विधवा,तलाकशुदा या जिन महिला व पुरुष शिक्षको के परिजन वृद्ध और असहाय है। ।जो पुरूष शिक्षक गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त है। ऐसे शिक्षक संवर्ग को उन्हें स्थानांतरण में प्राथमिकता देनी चाहिए

महिला शिक्षक नेता गंगा पासी ने बताया कि सरकार की इस स्थानांतरण नीति में कुछ महिलाओं को जगह मिलती हुई दिखाई दी है। ये पर्याप्त नही है । इस नीति से निराशा हाथ लगी है। महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान नही किये गए है। जानकारी के अभाव में कई महिला शिक्षक LB विभागीय और प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से वंचित रह गए है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close