शिक्षाकर्मियों के परिजनों को भी मिले अनुकम्पा नियुक्ति..विकास राजपूत बोले – 5 साल से रास्ता देख रहे 3500 परिवार

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग. के प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत ने पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग छ.ग.शासन से मांग करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश मे विगत पांच सालो से अनुकम्पा की राह देखते हुए निराश हो चुके 3500 परिवार को जीवन यापन मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,छोटे-छोटे बच्चो का भरण-पोषण आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ठीक से नही कर पा रहे है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की जब पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो के आश्रित परिजन को नियमो मे छूट प्रदान कर अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकती है तो दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित एक परिजन को नियमो मे छूट प्रदान कर अनुकम्पा नियुक्ति क्यो नही दिया जा सकता,नियुक्ति के चार से पांच वर्षो के अंदर निर्धारित योग्यता प्रदान करने का अवसर दिया जाना चाहिए।

नवीन शिक्षाकर्मी संघ ने दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को शिक्षक पात्रता परीक्षा व डीएड परीक्षा उत्तीर्ण करने का अवसर प्रदान कर नियमो मे छूट प्रदान कर तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close