शिक्षाकर्मियों के पेंशन की राशि समय पर हो जमा,जिला पंचायत CEO ने BEO को लिखा पत्र

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर।शुक्रवार को जिला पंचायत सूरजपुर द्वारा सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड सूरजपुर,रामानुजगंज,प्रेमनागर,प्रतापपुर,ओडगी,भैयाथान, जिला सूरजपुर को एक पत्र जारी किया गया है।जिसमे उल्लेख है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी के अंशदायी पेंशन की राशि जमा किए जाने के संबद्ध मे कहा गया है।पत्र मे उल्लेख किया गया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग (पंचायत/एल्बी) के अंशदायी पेंशन की राशि समय सीमा मे उनके प्रान खाते मे जमा नहीं की गई है।और अंशदायी पेंशन खाते का संधारण नहीं किया जा रहा है।अंशदायी पेंशन की राशि वेतन भुगतान के बाद चालान तैयार कर समयसीमा मे प्रस्तुत किया जाना है।इस संबंध मे निर्देशित किया गया है कि एक हफ्ते के भीतर शेष राशि से कर्मचारियो के अंशदायी पेंशन से काटी गई है।का चालान तैयार कर प्रस्तुत करे।एक हफ्ते बाद अंशदायी पेंशन कि राशि संबन्धित के खाते मे जमा न होने पर समस्त जवाबदारी आपकी होगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close