शिक्षाकर्मियों के बकाया वेतन भुगतान के लिए सोमवार तक मिल जाएगी राशि,संचालक ने संजय शर्मा को दिलाया भरोसा

Chief Editor
2 Min Read

cfa_index_1_jpgssaरायपुर।छत्तीसगढ़ में शिक्षा कर्मियों को पिछले महीनों के वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे उन्हे और परिवार के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए वेतन भुगतान के लिए शीघ्र ही राशि जारी करने शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान के संचालक से चर्चा की। जिस पर उन्होने सोमवार तक राशि भेजने का भरोसा दिलाया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत /नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा ने बताया कि  राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व सर्व शिक्षा अभियान संचालक  मयंक बरबड़े  से बात हुई,,तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के वेतन राशि दिसम्बर व जनवरी माह का सोमवार तक भेज दिया जाएगा।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

Watch Video


उन्होने बताया कि  ssa के वेतन हेतु राशि नही है। अतः हर महीने लोन लेकर भुगतान करते है,यह राशि आगामी बुधवार तक 1 माह का जारी किया जाएगा। उन्होने आगे कहा कि  Rmsa, ssa में किसी की शेष राशि हो तो मांगपत्र बनाकर उपयोगिता बताकर प्रस्तुत करें।  ताकि उनकी व्यवस्था की जा सके।संजय शर्मा ने बतआया कि  बालोद के साथियो को शिक्षा विभाग का वेतन नवम्बर से लंबित है। नगरीय क्षेत्र में इससे पहले का भी भुगतान नही हुआ है। इनके लिए संचालक पंचायत से बात की गई है।

Share This Article
close