शिक्षाकर्मियों के लिए बजट में कुछ भी नहीं,केदार जैन बोले बजट ने उम्मीदों पर फेरा पानी,प्रश्नवाचक चिन्ह बनकर रह गया बजट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी बजट में शिक्षक(पंचायत/एल बी) संवर्ग के लिए कुछ भी प्रावधान नही होने से शिक्षाकर्मियों की सारी उम्मीदे धराशयी हो गई है।सँयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने इस बजट पर अपनी प्रक्रिया देते हुवे कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वर्ष बंधन रहित संविलियन, पिछली सेवावधि की गड़ना करते हुवे क्रमोन्नत वेतनमान,सहायक शिक्षक पंचायत/एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने की प्रतिबद्धता की थी और आज पेश किए जाने वाले इस बजट को पूरे प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी,क्रियान्वयन दिवस मानते हुवे टकटकी लगाए इंतजार कर रहे थे परंतु इस बजट में शिक्षको के लिए कोई प्रावधान न होने से उनकी भावनाये आहत हुई है। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

केदार जैन ने अपनी बात रखते हुवे कहा कि जिस प्रकार से कर्मचारी जगत के सबसे बड़े समूह ने निर्वाचन के दौरान अपने बहुमत से इस सरकार को नवाज़ा ठीक उसी प्रकार से सरकार को भी अपने वादों में खरा उतरना पड़ेगा।वर्षो से छले जा रहे शिक्षको को जो उम्मीद की किरण कांग्रेस सरकार ने दिखाई है उसकी रोशनी में सराबोर होने को प्रदेश का हर शिक्षाकर्मी बेताब था ऐसे में इस बजट में शिक्षक संवर्ग के लिए कुछ भी नही होना..एक प्रश्न वाचक चिन्ह बनकर हर शिक्षाकर्मी के चेहरे पर दिखाई दे रहा है।

केदार जैन ने बताया कि शीघ्र ही समस्त संघो की बैठक बुला कर अपनी जायज मांगो की पूर्ति हेतु आंदोलन सहित अन्य विकल्पों के क्रियान्वयन की रणनीति बनाई जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close