शिक्षाकर्मियों के वेतन के लिए आबंटन जारी:पंचायत विभाग ने जिला पंचायतों को दिया 1124 करोड़ से अधिक का आबंटन

Shri Mi
1 Min Read

बालोद- लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला पंचायतों को वेतन भुगतान के लिए 1124 करोड़ 38 लाख 03 हजार रूपये (एक हजार एक सौ चौबीस करोड़ अड़तालीस लाख) का बजट आबंटन किया है।विदित हो कि पूरे प्रदेश मे ग्रामीण क्षेत्र मे कार्यरत शिक्षा कर्मियो के आबंटन के अभाव मे माह मार्च से वेतन भुगतान लंबित था।वेतन भुगतान के लिए आबंटन जारी करने कल 15 अप्रैल को पंचायत संचालक तारन प्रकाश सिन्हा ने छ ग पंचायत न नि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा को आज 16 अप्रैल को आबंटन जारी हो जाने की जानकारी दी थी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आबंटन जारी होने से अब जल्द वेतन भुगतान से शिक्षा कर्मियो को राहत मिलेगी।बालोद जिले के लिए 5017.06 लाख रुपए जारी किए गए है।

छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू ने अब आबंटन उपलब्ध हो जाने से जिले के पांचो विकास खंड मे शीघ्र भुगतान कर दिए जाने की उम्मीद जताई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close