शिक्षाकर्मियों के संपूर्ण संविलियन सहित कई मांगो को लेकर संघ की मुहिम शुरू,कई जिलों में एक साथ सौंपे गए ज्ञापन

Shri Mi
5 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
पंचायत व एल बी संवर्ग के शिक्षको के मांग को शासन व सरकार तक पहुंचाने के लिए संभाग स्तर पर 11 जून को अपर आयुक्त बिलासपुर सम्भाग व सी एस डेहरे व संयुक्त संचालक शिक्षा आर.एस.चौहान जी को मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, पंचायत मंत्री, अपर मुख्य सचिव पंचायत, शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव शिक्षा के नाम पर प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व बिलासपुर सम्भाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में सम्भाग के उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा ज्ञापन सौपा गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह है शिक्षक संवर्ग की प्रमुख मांग जिसका ज्ञापन सौंपा गया

सम्पूर्ण संविलियन–जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियो का सम्पूर्ण संविलियन आदेश जारी किया जावे।
पूर्व आदेशानुसार 1 जुलाई 2019 को करीब 16 हजार शिक्षा कर्मियों का संविलियन हो रहा है, तो साथ में ही शेष बचे हुए करीब 19 हजार शिक्षा कर्मियों का भी संविलियन किया जावे।

क्रमोन्नति– जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है कि 1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है, उन्हें क्रमोन्नति दिया जाएगा।
अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे।

पदोन्नति– प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे।

पुरानी पेंशन – पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे।

वेतन विसंगति – सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अतः वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता, शिक्षक के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षको का वेतनमान निर्धारित किया जावे।

अनुकम्पा नियुक्ति – पं/न नि में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्ते शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड/टेट प्रक्रिया कराया जावे।

पूरक मांग पत्र लंबित मंहगाई भत्ता, लंबित एरियर्स, स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि, पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती किया जावे, लम्बित सीपीएस जमा कराने हेतु प्रावधान तय किया जावे,पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण, दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी, समूह बीमा, का भुगतान किया जावे

प्रतिनिमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाड्य, गुरुदेव राठौर प्रांतीय महामंत्री, प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय,प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे,नेतराम साहू प्रांतीय संगठन सचिव, प्रांतीय संगठन मंत्री वासुदेव पाण्डेय,प्रांतीय प्रचार सचिव विकास तिवारी, प्रांतीय सह सचिव प्रमोद राजपूत, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिहं, सत्येंद्र सिंह जिलाध्यक्ष जांजगीर चाम्पा, मनोज चौबे जिलाध्यक्ष कोरबा, गिरजाशंकर, शुक्ला जिलाध्यक्ष रायगढ़ सहित,

बिलासपुर जिला से – जिला सचिव करीम खान, गंगेश्वर सिंह उइके, डां अखिलेश तिवारी, प्रतिभा अवस्थी जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ट, मोनीष कौशिक,नर्मदा प्रसाद गढेवाल, डां चन्द्रशेखर गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, आशिष गुप्ता, निर्मल कौशिक, रविन्द्र घोरे, रूपेन्द्र सिह महिलांगे, रामेश्वर गुप्ता,डॉ अजित तिवारी आलोक पांडेय,डॉ आदित्य पांडेय, राजेश पांडेय, प्रमोद शर्मा, सुभाष त्रिपाठी, आलोक दुबे, योगेश पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, विनय मौर्य, तूलिका सिंह, मधु मनहर, साधेलाल पटेल ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा, सत्यवान विश्वकर्मा, राजेश मिश्रा, सत्यनारायण तिवारी, सुषमालता तिवारी, डां उत्तम यादव, दिलहरण यादव, रेवाराम ध्रृतेश, नवीन चौधरी, अशीम वर्मा, बसंत नेताम, कौस्तुभ पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव।

रायगढ़ जिला से- चेतन पटेल ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी, डोलामणी मालाकार, देवम पटेल, अजय दुबे, श्याम जायसवाल।

जांजगीर जिले से –जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धीरही,जिला प्रवक्ता आशीष मिश्रा, बी एस बनाफर ब्लाक अध्यक्ष जैजैपुर,नरेश गुरुद्वान ब्लाक अध्यक्ष बलौदा,महेंद्र राठौर ब्लाक अध्यक्ष शक्ति, कुलदीप कुर्रे ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा, शिवकुमार पटेल,विकेश केशरवानी, लोचन चंद्रा, राजकुमार प्रजापति, भागीरथी चंद्रा, छतराम कर्ष, सुनील कुमार खूंटे, प्रदीप चंद्रा, यशवंत सिंह राठौर, शैलेष देवांगन, लितेन कुमार दुबे, राजेश कुमार सुमन।

मुंगेली जिले से – जिला सचिव पोषण साहू, जिला संयोजक उमेश कश्यप, जिला प्रचार सचिव नकुल कुमार साहू, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि नारायणी कश्यप, ब्लाक महिला प्रकोष्ठ प्रभारी विद्या शर्मा, दीपक कुमार वैष्णव, जिला संगठन सचिव खूबचन्द सिंह क्षत्री, लक्ष्मीकांत पाठक, संतोष कुमार गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष परदेशीराम यादव, विश्वनाथ राजपूत, तीजराम यादव।

कोरबा जिले से– जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा, राजशेखर पांडेय ब्लाक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा, राधेमनित तिवारी, रामकुमार भार्गव, संतोष कुमार यादव, दिनेश कुमार, विनय झा शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close