शिक्षाकर्मियों के संपूर्ण संविलियन- पेंशन बहाली सहित कई मांगों पर संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ने सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

क्रमोन्नति ,खुशखबरी,LB,शिक्षकों,क्रमोन्नति-समयमान,लाभ ,निर्देश,जारी,DEO,BEO,पात्र LB शिक्षकों,लिस्ट, प्रस्ताव,आदेश,संवेदना अभियान,chhattisgarh,शासन, आर्थिक सहयोग,शिक्षाकर्मी,संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoजगदलपुर।संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ब्लॉक शाखा लोहंडीगुड़ा के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और पंचायत मंत्री के नाम तहसीलदार को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। संघ की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली ,पंचायत संवर्ग के बचे सभी शिक्षकों का शत-प्रतिशत संविलियन,एलबी शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों की पंचायत संवर्ग के कृत सेवा को जोड़ते हुए समय मान वेतनमान और क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को नियम शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, सहायक शिक्षक एलबी की वेतन विसंगति को दूर करने शिक्षा विभाग के रिक्त पदों में एलबी संवर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने, स्वयं के व्यय से डीएड बीएड उत्तीर्ण एलबी संवर्ग के शिक्षकों को शिक्षा विभाग में प्रचलित नियम के तहत दो वृद्धि प्रदान किए जाने की मांग की।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

संघ ने पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को स्थानांतरित लंबित डीए और संतान पालन अवकाश प्रदान करने प्रतिनियुक्ति के पदों पर नियुक्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों को भी समान अवसर प्रदान करने और सभी शिक्षक संवर्ग को पूर्व प्रदत 60 दिवस के ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह 45 दिनों का अवकाश प्रदाय किया जा रहा है जिसे बढ़ाने की मांग शिक्षकों ने की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close