शिक्षाकर्मियों के संविलयन पर होगी परिचर्चा, शिक्षक संघ की शैक्षिक संगोष्ठी में शामिल होंगे शिक्षा विद

Shri Mi
2 Min Read

क्रमोन्नति ,खुशखबरी,LB,शिक्षकों,क्रमोन्नति-समयमान,लाभ ,निर्देश,जारी,DEO,BEO,पात्र LB शिक्षकों,लिस्ट, प्रस्ताव,आदेश,संवेदना अभियान,chhattisgarh,शासन, आर्थिक सहयोग,शिक्षाकर्मी,संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoबालोद-छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर तय कार्यक्रम अनुसार शिक्षक पंचायत /एल बी संवर्ग के मांगो संपूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली,अनुकंपा नियुक्ति आदि पर मुख्य मांग पत्र व अन्य विषय पर पूरक मांग पत्र व ज्ञापन 22 व 23 मई को प्रदेश स्तर पर,11 जून को संभाग स्तर,19 जून को जिला स्तर व 25 जून को विकास खंड स्तर पर अधिकारियो को सौंपा जा चुका है।संघ की रणनीति के अनुसार अब अगली कडी मे 1 जुलाई सोमवार को जिला मुख्यालय बालोद मे 1 जुलाई 2018 के संविलियन के ऐतिहासिक निर्णय के एक वर्ष पूर्णता दिवस पर जिला स्तर पर शैक्षिक संगोष्ठी व संविलियन परिचर्चा जिला मुख्यालय बालोद के महादेव भवन (सरस्वती शिशु मंदिर, गंज पारा के पास)बालोद मे 11 बजे आयोजित होना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमे जिले के शिक्षा विदो की उपस्थिति मे वर्तमान समय मे शिक्षक को लेकर सरकार व समाज की सोच,मांगो पर संघर्ष आदि पर चर्चा परिचर्चा के साथ सांगठनिक स्तर पर संविलियन सहित अन्य मांगो पर संघ की रणनीति,सांगठनिक विषय आदि पर चर्चा कर एक शैक्षिक संवाद के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

संघ पदाधिकारियो ने अपील की है कि उक्त कार्यक्रम मे जिले के सभी शिक्षा कर्मी अवश्य सम्मिलित होवें।,ताकि संपूर्ण संविलियन सहित अन्य सभी मांगो पर एक संदेश के साथ निराकरण के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार हो सके। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बालोद की ओर से जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू,जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर सहित ब्लाक अध्यक्ष गण–आर के खरांशु (बालोद), बीरबल देशमुख (डौंडीलोहारा ) ,राजेंद्र देशमुख(गुंडरदेही), सूरज गोपाल गंगबेर(गुरूर) ,मोहन तारम( डौंडी) एवं सभी जिला व ब्लाक पदाधिकारियो ने जिले के सभी शिक्षक पंचायत /एल बी संवर्ग से उपस्थिति की अपील की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close