शिक्षाकर्मियों के संविलयन सहित 9 सूत्रीय मांगपत्र ही कमेटी के सामने रखेगा मोर्चा,वीरेन्द्र दुबे बोले-सभी संगठनों की मांग में हो एकरूपता

Shri Mi
1 Min Read

Shikshakarmi,virendra dubeyरायपुर। राज्य शासन ने समस्त शिक्षाकर्मी संघो से अपनी मांगों को लेकर पत्र सौंपने हेतु प्रपत्र जारी किया है।शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय सचालक वीरेंद्र दुबे ने कहा कि मोर्चा में सम्मिलित समस्त संघ मोर्चा द्वारा निर्धारित मांग पत्र (जिसको लेकर पूरा प्रदेश आंदोलन रत था) उसी मांग पत्र को पुनः समिति के समक्ष रखा जाएगा, क्योंकि संविलियन की हमारी लड़ाई अभी जारी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 वीरेंद्र ने आग्रह किया है कि प्रदेश के अन्य सभी संगठन जो आंदोलन या मोर्चा में सम्मिलित नही थे ऐसे सभी संगठन भी संविलियन सहित मोर्चा के शिक्षाकर्मी हित के नवसूत्रीय मांगपत्र को ही समिति को सौंपे। यह समस्त संघो के लिए अंतिम अवसर के समान है। जब वह अपने भेदभाव पूर्वाग्रह और मतभेद को भुलाकर शिक्षाकर्मी हित मे मिलकर काम करे जिससे प्रदेश के 1 लाख 80 हज़ार शिक्षाकर्मी लाभान्वित हो सके।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close