शिक्षाकर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगी तनख्वाह,शिक्षक संघ की पहल पर CEO ने दिए निर्देश

Shri Mi

रायपुर।मंगलवार को को छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायपुर के पदाधिकारीयो द्वारा सीईओ दीपक सोनी जिला पंचायत रायपुर से मिलकर विभिन्न समस्याओ पर चर्चा कर ज्ञापन सौपा गया,जिस पर सीईओ ने उक्त बाते कहीं।जिनमे 8 वर्ष से कम शिक्षक (पं)संवर्ग का वेतन दीपावली पूर्व 5 नवंबर तक वेतन भुगतान का अभनपुर,आरंग व सभी सीईओ जनपद को मोबाईल से निर्देश किया गया।निम्न से उच्च पद व समान पद वालो की पुनारीक्षित वेतनमान आदेश जल्द जारी की बात कही।गंभीर बिमारी से पीडित,नवजात बच्चो वाली महिला शिक्षक संवर्ग के आवेदन परीक्षण उपरांत चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने,समयमान वेतनमान का आदेश जारी करने।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एरियर्स राशि के एलाटमेंट के लिए शासन को पत्र लिखने।सर्विस बुक संधारण के लिए पत्र जारी करने सहित विभिन्न समस्याओ का हल नियमानुसार करने की बात कही गई,इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला,योगेश ठाकुर,हरीश दीवान,डाॅ सी एल साहू,कन्हैया कंसारी,अतुल शर्मा,मनोज मुछावड़, मोतीमाला साहू, जितेन्द्र निषाद सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने सोश्ल मीडिया के माध्यम से शिक्षाकर्मी साथियों को यह जानकारी दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close