शिक्षाकर्मियों को मिले पाँच साल बाद डेढ़ करोड़ रुपए..संगठन की पहल रंग लाई

Shri Mi
1 Min Read

सरगुजा।अविभाजित सरगुजा जिले में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के वेतन से अंशदायी पेंशन योजना की राशि कटौती 2012 से की गई थी,जिला विभाजन के बाद यह राशि सुराजपर जिले को प्राप्त नही हो सकी,जिसके कारण सुरजपुर जिले में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के प्रान खातों मे कटौती की सम्पूर्ण राशि अंतरित नही हो पा रही थी।पिछले चार4 अप्रेल को संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में अजीत सिंह,नवीन जान,धर्मानंद गोजे,नंदकिशोर गोस्वामी,आनन्द प्रकाश केरकेट्टा ने पूरे मामले को नम्रता गांधी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा के समक्ष रखते हुवे 5 वर्षो से लंबित 1करोड़,53लाख,48हजार,दो सौ बत्तीस रुपये के अंशदायी पेंशन कटौती की राशि सुरजपर जिला पंचायत को हस्तांतरित करने की मांग रखी, जिस पर ceo मेडम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के भीतर ही 12 अप्रेल को उक्त सम्पूर्ण राशि सुराजपर जिला पंचायत के खाते में अंतरित कराया।संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा कि सुरजपर जिले को वर्षो के पश्चात मिली इस राशि से जिले के पंचायत शिक्षक हर्षित है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close