शिक्षाकर्मी संगठन मिला नेता प्रतिपक्ष से,घोषणा पत्र मे शामिल करने दिये ये तीन सुझाव

Shri Mi
1 Min Read

घोषणा पत्र।congress,news,chhattisgarh,mungeli,तीन सूत्रीय मांग ,संविदा,वर्ष बंधन,शिक्षक पंचायत संवर्ग ,छत्तीसगढ़ विधानसभा,नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव,शिक्षक पंचायत एम्प्लॉइस एसोसिएशन छत्तीसगढ़,प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग,मुंगेली।शिक्षक पंचायत एम्प्लॉइस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के  प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने शुक्रवार को बताया कि घोषणा पत्र में शामिल करने दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव छत्तीसगढ़ विधानसभा को रेस्ट हाउस मुंगेली में प्रतिनिधिमंडल ने रात दस बजे मुलाकात कर सुझाव पत्र सौंपा।और घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की शिक्षक पंचायत एम्प्लॉइस एसोसिएशन द्वारा रखी गई प्रमुख मांगो मे शिक्षा स्वास्थ्य कृषि में आउट सोर्सिंग व निजीकरण को बंद कर संविदा की समाप्ति,शिक्षक पंचायत संवर्ग की वर्ष बंधन की समाप्त कर संविलियन व बंधन मुक्त अनुकंपा तथा नियुक्ति दिनाँक से वरिस्तता देते हुए सेवाकाल में चार स्तरीय उच्च पद का वेतन,और  एससी,एसटी के बेकलॉग पदों की पूर्ति हेतु समयबद्ध कार्यक्रम कर अनारक्षित बिंदु के विरुद्ध पंचायत विभाग के दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही के साथ बस्तर की पदोन्नत्ति सूची को निरस्त समेत तीन सूत्रीय मांग को घोषणा पत्र में शामिल करने का सुझाव दिया गया।ज्ञापन देने वाले में संतोष सोनकर जिला अध्यक्ष हुलासी साहू ब्लॉक अध्यक्ष रोहित डिंडोरे राजकुमार घृतलहरे सनत बंजारे ऋषभ दिवाकर गेंदलाल टंडन केसव आनंद बलदाऊ साहू प्रमुख रूप से सामिल रहे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close