शिक्षाकर्मी संबंधी घोषणाएं पूरी करने विधायक चंद्र देव CM के सामने रखेंगे पर, संगठन को दिया आश्वासन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।शिक्षक (एल बी)से त्याग पत्र देकर बिलाईगढ़ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्री चन्द्रदेव राय ने व्यक्तिगत रूप से दूरभाष कर शिक्षक संघठनो के समस्त प्रान्ताध्यक्ष को रायपुर में आमन्त्रित किया।इस अवसर पर छ.ग.व्यख्याता (पं/एल बी)संघ के प्रान्ताध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने कांग्रेश की जन घोषणा पत्र के अनुसार दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक (पं/ननि) को स्कूल शिक्षा विभाग में संविलयन करने ,1998 से नियुक्त सहायक शिक्षक ,शिक्षक एवम् व्यख्याता(एल बी) जिनको अब तक पदोन्नति नही मिली है।उन्हें प्रथम एवम् दुवितीय उच्चतर वेतनमान का लाभ देने ,8 वर्ष की सेवा पूर्ण कर संविलयन प्राप्त करने वाले सहायक शिक्षक ,शिक्षक ,व्यख्याता (एल बी) को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना करते हुए प्रधान पाठक एवम् प्राचार्य के पद पर पदोन्नति दी जाये। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

और एल बी शब्द को विलोपित किया जाये ,सेवा के दौरान मृत शिक्षक (पं/ननि)के आश्रितों को भृत्य ,लिपिक ,सहायक शिक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये ,शिक्षक (एल बी)सवर्ग के लिए क्रमोन्नति /पदोन्नति एवम् अन्य सुविधाये प्रदान करने सम्बंधी स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती एवम् पदोन्नति की(भर्ती की सेवा शर्ते)नियम 2018 का राजपत्र में शीघ्र ही प्रकाशन किया जाये।

क्योकि शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी भी संविलयन शिक्षक /व्यख्याताओ के साथ संस्था में भेदभाव की निति अपना रहे है कनिष्ठ और वरिष्ठ के बीच भेदभाव कर रहे है ,नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंसन योजना को लागु करने हेतु लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की ।

चन्द्रदेव राय ने आश्वाशन दिया कि शासन जन घोषणा पत्र में शिक्षको के लिए किये गए वचन को हर हाल में पूर्ण करने हेतु प्रयास कर रही है जो बजट में दिखाई देगा ।उन्होंने कहा कि संविलयन प्राप्त शिक्षक व्यख्याताओ को प्रधान पाठक और प्रचार्य पद पर पदोन्नति की कार्यवाही जारी है।

अब वे बी आर सी ,बी ई ओ ,डी ई ओ एवम् उपसंचालक ,सयुक्त संचालक तक के पद पर पदोन्नति पा सकेंगे ।उन्हें अब वो सम्मान और हक मिलने लगेगा जिसका वो हकदार रहे है ।ऐसे प्राचार्य और संस्था प्रमुख जो शिक्षक (एल बी)सवर्ग को अनवश्यक रूप से बिना किसी कारण के परेशान करने के नियत से प्रताड़ित करेंगे और विधिवत शिकायत प्राप्त होने पर माननीय मुख्यमन्त्री महोदय को अवगत करायी जायेगी ।इस अवसर समस्त संघो के पदाधिकारियो ने विधायक निर्वाचित होने पर बधाई एवम् शुभकामनाये दी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close