शिक्षाकर्मी संविलयन:आभार-मांग सम्मेलन के लिए CM का समय लेने धरम कौशिक से मिला शिक्षक संघ

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में 26 अगस्त को आभार व मांग सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री से समय दिलाने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से सौजन्य मुलाकात किए। ज्ञातव्य है मुख्यमंत्री ने महासम्मेलन हेतु समय देने की बात की थी।इस दौरान मांगो से अवगत कराते हुए बताया गया कि सम्मेलन में संविलियन के लिए आभार ब्यक्त करते हुए निम्न मांग को पूरा करने का आग्रह किया जाएगा।जिनमे

Join Our WhatsApp Group Join Now

1-समस्त पंचायत ननि एवं एल बी संवर्ग के शिक्षकों को भूतलक्षी प्रभाव से क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करते हुए वर्तमान पद पर वेतन निर्धारण किया जावे।

2.प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, ब्याख्याता एवं प्राचार्य के रिक्त पदों की पूर्ति अविलंब एल बी संवर्ग के शिक्षकों से किया जावे।

3. ब्याख्याता (पंचायत नगरी निकाय) एवं शिक्षक (पंचायत नगरी निकाय) के वेतन के अंतर के आधार पर सहायक शिक्षक (पंचायत नगरी निकाय) के लिए समानुपातिक वेतनमान संरचना निर्मित कर वेतनमान का लाभ दिया जाए।

4.संविलियन के लिए 8 वर्ष के बंधन को समाप्त करते हुए संविलियन से वंचित हुए शिक्षक (पंचायत नगरीय निकाय) संवर्ग का पूर्ण संविलियन किया जाए

5.पंचायत शिक्षक संवर्ग एवं एल बी संवर्ग के लिए अनुकंपा के लंबित प्रकरणों में निहित तकनीकी जटिलताओं को दूर / शिथिल करते हुए तत्काल निराकृत किया जावे।

धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय संगठन मंत्री वासुदेव पांडेय, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, मोनीष कौशिक, निर्मल कौशिक, जय कौशिक, बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष साधेलाल पटेल, तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, कमलनारायण गौरहा आदि शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close