शिक्षाकर्मी संविलयन:मोर्चा ने रखी 8 वर्ष का बंधन समाप्त कर वेतन विसंगति सुधारने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत व सह संचालक गिरीश साहू ने संचालक छ.ग.शासन पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग व लोक शिक्षण संचालनालय को मांग पत्र सौपते हुए आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचा./न.नि.संवर्ग का शिक्षक एल.बी.–संवर्ग मे संविलियन,2013 मे देय शिक्षको के समतुल्य वेतनमान का निर्धारण छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची 01के अनुसार विद्यमान मूल वेतन मे समय वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन का गणना कर संविलियन के पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने,शिक्षक एल.बी.-संवर्ग मे पुनरीक्षित वेतनमान की तरह ही 08 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचा./न.नि. संवर्ग का संविलियन नियुक्ति तिथि के आधार पर करने,निम्न पद से उच्च पद व समान पद पर नियुक्त शिक्षक पंचा./न.नि.संवर्ग को निम्न पद व प्रथम नियुक्ति के सेवा अवधि के आधार पर संविलियन करने,दिवंगत शिक्षक पंचा./न.नि.संवर्ग के आश्रित परिजन को शासकीय पदो पर योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति,शिक्षक पंचायत संवर्ग का भी अन्य शासकीय कर्मचारियो की तरह खुला स्थानांतरण नीति लागू कर स्थानांतरण का लाभ प्रदान करने व पंचायत विभाग मे लम्बित समस्त प्रकार के एरियर्स राशि का भुगतान करने की मांग को प्रमुखता से रखा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

साथ ही सभी बिंदुओं पर जल्दी ही निर्णय लेने की मांग की है तीन दिन पूर्व मोर्चा संचालक चन्द्रदेव राय ने भी पूर्व मे पांच जुलाई को आंदोलन के दौरान सौपे गये ज्ञापन के प्रति को अधिकारियो से मुलाकात कर जल्दी ही निर्णय लेने की मांग किया है।

मोर्चा संचालक विकास सिंह राजपूत व चन्द्रदेव राय ने सभी शिक्षक पंचायत संगठन को 21 जुलाई को रायपुर कलेक्टर गार्डेन मे बैठक मे शामिल होकर आठ वर्ष के बन्धन समाप्त करवाने व वर्ग तीन के वेतन विसंगति को सुधार करवाने के लिए संघर्ष मे साथ देने की अपील किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close