शिक्षाकर्मी संविलयन:14 और 15 जुलाई को इन जगहों पर लगेंगे शिविर,जानकारी होगी अपडेट

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए विकासखंड मुख्यालयों में 14 एवं 15 जुलाई को शिविर आयोजित किये गये हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत फरिहा आलम सिद्दिकी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक (पंचायत/न.नि.) संवर्ग जिनकी सेवायें 1 जुलाई 2018 को 8 वर्ष या उससे अधिक पूर्ण हो चुकी है की सेवाओं का 1 जुलाई 2018 से शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। इसके लिए बिलासपुर जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में शिविर 14 एवं 15 जुलाई को शिविरों का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

शिविर का आयोजन जिन जिन जगहों पर किया जा रहा है उनमें तखतपुर विकासखंड मुख्यालय स्थित शासकीय बा.उ.मा. विद्यालय तखतपुर, बिल्हा विकासखंड के शासकीय बहु.उच्च.माध्य. विद्या. बिलासपुर, कोटा विकासखंड मुख्यालय स्थित डी.के.पी. शा.उ.मा.विद्या. कोटा, मरवाही विकासखंड मुख्यालय स्थित शा.बा.उ.मा.विद्या. मरवाही, मस्तूरी विकासखंड मुख्यालय स्थित शा.कन्या.उच्च.माध्य.विद्या. मस्तूरी, गौरेला विकासखंड मुख्यालय स्थित शा.गुरूकुल विद्या. पेण्ड्रारोड तथा पेण्ड्रा विकासखंड कार्यालय एव ंबी.आर.सी. पेण्ड्रा में शिविर  है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा है कि सभी शिक्षक (पंचायत/नं.नि.) संवर्ग को उक्त शिविरों के माध्यम से अपनी-अपनी जानकारी अपडेट करायें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close