शिक्षामंत्री पहुचे स्कूल निरीक्षण पर…दो अनुपस्थित टीचर का वेतन काटने की कार्यवाही.

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम राजधानी के पीजी उमाठे गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण पर पहुच गए।स्कूल शिक्षा मंत्री के निरीक्षण के कार्यवाही से विद्यालयों में हड़कंप मच गया।सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. मंत्री टेकाम ने स्कूल के सभी रजिस्टर की जांच की एव शाला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए,इस दौरान शाला से दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्री ने फटकार लगाते हुए अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को पढ़ाई में गुणवत्ता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी और किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

विभाग के मंत्री ने स्कूल में करीब दो घंटे विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और बच्चो को उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर एव अन्यअधिकारी,शाला के प्राचार्य ,अध्यापक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close