शिक्षा कर्मियों की वेतन विसंगति सर्व संविलियन जैसी मांगों पर मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ का सभी ब्लॉकों में ज्ञापन

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।प्रदेश की सरकार जैसे जैसे पुरानी होती जा रही है वैसे वैसे शिक्षक संघ सरकार पर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धीरे धीरे दबाव का दायरा बढ़ाते जा रहे है। पांच अक्टूबर को सुकमा से लेकर सूरजपुर तक संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ने पंचायत व एल बी संवर्ग के शिक्षको की समस्याओं को लेकर प्रदेश के समस्त विकासखंडों में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और पंचायत मंत्री के नाम का ज्ञापन संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने बताया कि  सरकार की घोषणा पत्र के अनुरूप पंचायत संवर्ग पंचायत संवर्ग के शेष समस्त शिक्षको का शिक्षा विभाग में संविलियन करने, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने,एल.बी संवर्ग के शिक्षको की पंचायत संवर्ग में कृत सेवाओं को जोड़ते हुवे समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान प्रदाय करने,दिवंगत पंचायत शिक्षको के आश्रितों को  अनुकम्पा नियुक्ति,शिक्षा विभाग में पदोन्नति के रिक्त पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त 146 विकास खण्डों में संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के बैनर तले ब्लॉक अध्यक्ष नेतृत्व में पंचायत व एल बी संवर्ग के शिक्षको ने अनुविभागीय अधिकारी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री के नाम समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन सौपा गया। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close