शिक्षा कर्मियों की वेतन विसंगति – क्रमोन्नति सहित कई मांगें कैबिनेट में रखेंगे बृजमोहन , फेडरेशन को दिया आश्वासन

Shri Mi

रायपुर।शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल से सहायक शिक्षक lb/पंचायत की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्षबन्धन, दिवंगत साथियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति आदि मांग को लेकर मुलाकात की।केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए विषयों को गंभीरता पूर्वक समझे और 27 अगस्त 2018 की कैबिनेट मीटिंग में चर्चा के लिये आश्वासन दिए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रतिनिधि मंडल में सुखनंदन यादव,उपकार चंद्राकर,कृष्ण कुमार वर्मा ,मेहतरु राम साहू,चेतन परिहार, दुष्यंत कुम्भकार,लेखपाल सिंह चौहान,अभिषेक वर्मा, विनोद सूर्यवंशी, संजय मानिकपुरी,मिलेश्वर देशमुख, अनिल थारवानी , झम्मन सिंह,मोहन यादव, विनोद देवांगन, धरम दास बंजारे,कमलेश साहू,प्रकाश चौबे,केशरी साहू,राजेश वर्मा,महेंद्र चंद्राकर,भागेश देवांगन, उत्तम साहू,डोमन साहू,अजय सेन ,बुधारू राम निषाद,संतोष सरसिहा, तेजेंद्र हिरवानी,अभिनव शर्मा, तेजप्रकाश देशलहरे,देवेंद्र निषाद सहित अन्य सहायक शिक्षक शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close