शिक्षा कर्मियों के प्रमोशन के लिए अफसरों से चर्चा करेंगे केन्द्रीय मंत्री साय, शिक्षा कर्मी संघ को दिया आश्वासन

Chief Editor
जशपुर । शिक्षा कर्मियों के प्रमोशन से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ जिला शाखा जशपुर के प्रतिनिधि मंडल ने रायगढ़ सांसद और केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर चर्चा की। उन्हे इस बारे में सिलसिलेवार सारी जानकारी दी गई। इस पर विष्णुदेव साय से संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया है।
संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ जिला शाखा जशपुर का जिला प्रतिनिधिमंडल  अर्जुन रत्नाकर (उप प्रांताध्यक्ष), जशपुर जिलाध्यक्ष संतोष टांडे, जिला उपाध्यक्ष  कुंदन गुप्ता, कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष सीलन साय के नेतृत्व में लंबित पदोन्नति को लेकर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री   विष्णुदेव साय  से मुलाकात कर   उन्हे अवगत कराया  कि सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत के रिक्त पद पर विगत 4 वर्षों से पदोन्नति लंबित है। श्री रत्नाकर एवम श्री टांडे ने संयुक्त रूप से  निवेदन पत्र प्रस्तुत करते अवगत कराया कि जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर द्वारा शिक्षक पंचायत के 135 रिक्त पदों की जानकारी पिछले 3 फरवरी  को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को भेजी गई है  । जिला पंचायत जशपुर द्वारा 13 मार्च को संचालक पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग इंद्रावती भवन रायपुर से मार्गदर्शन मांगा गया है।   अध्यक्ष  जिला पंचायत जशपुर द्वारा   15 मार्च को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को पत्र प्रेषित कर जिला जशपुर को रिक्त पद उपलब्ध कराने या पदोन्नति हेतु अनुमति देने कहा है ।   श्री रत्नाकर एवम श्री टांडे ने श्री साय  को  बताया कि जिला पंचायत जशपुर द्वारा  24 मार्च  को सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची 01-04-2017 की स्थिति में प्रकाशन कर दिया गया है  । संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ ने मांग की है कि 01-04-2017 की वरिष्ठता  सूची के अनुसार इस सत्र में ही पदोन्नति दी जाए।  क्योकि आगामी सत्र विधान सभा /लोक सभा चुनाव का अचार संहिता लग जायेगा जिससे पदोन्नति प्रभावित हो सकती है ।
उपरोक्त सभी बातों को गंभीरता से सुनने के पश्चात  विष्णुदेव साय  कहा कि उक्त संबंध में  तारन प्रकाश सिन्हा संचालक पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग रायपुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर से चर्चा  कर पदोन्नति हेतु आवश्यक निर्देश देंगे।  उन्होने भी इस बात को स्वीकार किया है कि अगले सत्र में विधानसभा/लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगा इएलिये 01-04-2017 की वरिष्ठता सूची के आधार में शीघ्र पदोन्नति करायी जावेगी
संघ के प्रतिनिधिमंडल में  अर्जुन रत्नाकर,  संतोष टांडे, कुंदन गुप्ता,सीलन साय,  बुद्धनाथ भगत, शिव प्रसाद यादव,  तरुण यादव, शामिल रहे >
close