शिक्षा कर्मियों को गुमराह कर रही सरकार …. बढ़ रहा आक्रोश….महापंचायत की तैयारी में जुटे नाराज शिक्षा कर्मी

Chief Editor

कोण्डागांव । शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों की लंबित मांगों पर गठित हाई पावर कमेटी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किये जाने से शिक्षाकर्मी मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए 11 मई को राजधानी रायपुर में शिक्षाकर्मियों का महापंचायत करने का निर्णय लिया है। महापंचायत में शामिल होने की तैयारी को लेकर  रविवार को विकास नगर इण्डोर स्टेडियम कोण्डागांव में शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा में शामिल संगठनों की बैठक आयोजित की गई।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रकांत ठाकुर, जिला संचालक ऋषिदेव सिंह, शिवराज सिंह ठाकुर, प्रभाकर सिंह एवं महिला प्रतिनिधि मालती ध्रुव के नेतृत्व में आयोजित बैठक में जिले भर के आये हुए जिला, ब्लाॅक एवं संकुल पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों के संविलियन एवं अन्य मांगो पर टाल-मटोल किये जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त की। जिला संचालक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि तीन माह के लिए गठित कमेटी पांच माह उपरांत 1 मई को मोर्चा के प्रांतीय संचालकों बैठक बुलायी। बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्यों ने राजस्थान माॅडल पर चर्चा न करते हुए मध्यप्रदेश का दौरा कर अध्ययन करने की बात कही गई। इससे स्पष्ट है कि कमेटी हमारे मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। सरकार कमेटी के माध्यम से शिक्षाकर्मियों को गुमराह कर रही है। सरकार द्वारा हमारी मांगों के प्रति उदासीनता को देखते हुए शिक्षाकर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है। मोर्चा द्वारा रायपुर में आयोजित महापंचायत में कोण्डागांव जिला के 4767 शिक्षाकर्मियों की शत् प्रतिशत उपस्थिति हेतु रणनीति तैयार की गयी। रणनीति के तहत् जिले के समस्त संकुल अध्यक्ष अपने-अपने संकुल में कार्यरत शिक्षाकर्मियों की सूची अनुसार उनसे व्यक्तिगत संपर्क करते हुए रायपुर जाने के लिए अभिप्रेरित करेंगे। समस्त ब्लाॅक संचालक संकुल और जिला पदाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए महापंचायत के लिए अपने अपने ब्लाॅक में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार करेंगे। जो शिक्षाकर्मी किन्हीं कारणवश मुख्यालय से बाहर हैं उन्हें सीधे 11 मई को राजधानी रायपुर में आयोजित महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए निर्देश दिये जाएंगे।
बैठक में जिला उपसंचालक अरूण नेताम, सचिव यादवेन्द्र यादव, जिला पदाधिकारी संजय राठौर, जगमोहन वर्मा, मनीराम कोर्राम, अशोक साहू, साधूराम मरकाम, शिशिर दुबे, श्यामलाल श्रीमाली, देशबती कश्यप, ब्लाॅक अध्यक्ष मन्ना राम नेताम, रामसिंग मरापी, नेमी सिन्हा पाण्डे, ब्लाॅक पदाधिकारी शारदा दास, राजेश्वरी कोर्राम, जयंती सुरजाल, विनोद सारदुल, बालाराम कोड़ोपी, सुरेश मरकाम, सुखुराम नेताम, मदन राठौर, राजूराम दीवान, तुल्सी कोर्राम, बलदेव कोर्राम, धनीराम सोरी, हीरालाल नेताम, कमलू मरकाम, बज्जू राम नेताम, ईश्वर लाल साहू, सुन्दर लाल बघेल, चन्द्रेश चतुर्वेदी, मोहन लाल भोगा, रामदास दीवान आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

close