शिक्षा कर्मियों को मिलेगा जनवरी का बकाया वेतन, मिशन ने जारी की 103 करोड़ से अधिक राशि

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर संगठनों की ओर से लगातार की जा रही मांग का विभाग पर असर होने लगा है। इस सिलसिले में राजीव गांधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ की ओर से तीन  अलग- अलग आदेश जारी कर शिक्षाकर्मियों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए करीब 103 करोड़ से अधिक की राशि विभिन्न जनपद पंचायतों के लिए जारी की गई है। जिससे शिक्षा कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान किया जा सकेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से  शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक रायपुर के नाम जारी आदेश में 40 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम खाते में 27 करोड़ 38 लाख, 50 हजार  234 रुपए जमा करने कहा  गया है ।राज्य परियोजना कार्यालय  राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से शाखा प्रबंधक Bank of Baroda रायपुर के नाम  92 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खाते में जमा करने के लिए 69 करोड़ 83 लाख 41 हजार 855 रुपए  जारी किए गए हैं। इसी तरह राज्य परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ की ओर से शाखा प्रबंधक icici बैंक रायपुर के लिए को 13 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खाते में 10 करोड़,74 लाख 20 हजार  123 रुपए जमा करने के लिए जारी किए गए हैं। राजीव गांधी शिक्षा मिशन संचालक की ओर से राशि जारी करते हुए पत्र में कहा गया है कि यह राशि सर्व शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के माह जनवरी 2018 के वेतन हेतु जारी की जा रही है ।जिसका तत्काल अंतरण कर पालन प्रतिवेदन राज्य परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा गया है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन संचालक की ओर से इस तरह प्रदेश के 145 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के नाम 103 करोड़ से अधिक की राशि शिक्षाकर्मियों के जनवरी 2018 के बकाया वेतन के भुगतान के लिए जारी की गई है। शिक्षा कर्मी संगठनों की ओर से लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर राशि जारी करने की माँग की जाती रही है। इसे लेकर कुछ जगह प्रदर्शन भी हुए हैं।

close