शिक्षा कर्मियों को संविलयन के बाद भी नहीं मिला तीन महीने का वेतन, तीन दिन का अल्टीमेटम, बेमुद्दत धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।प्रदेश के नव संविलियन शिक्षक जिनका 1 जुलाई को शिक्षा विभाग में संविलियन हुआ है।आज 3 माह हो गए वेतन नही मिला है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगा हैं। इस पर न तो शासन,प्रशासन सुध ले रहा है और न ही संगठन के नेता इन सभी के मौन से शिक्षक भूखे मरने के कगार पर खड़े है। ऐसे में शिक्षक नेता शिव सारथी ने जहाँ बिलासपुर जिले के प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी,जिला कोषालय अधिकारी से मिलकर 1 अक्टूबर तक वेतन भुगतान का अल्टीमेटम दिया हैं। अगर समय सीमा पर पूरे 3 माह का वेतन नही मिला तो बिलासपुर के नेहरू चौक में शिव सारथी के अगुवाई में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp GroupClick Here
             
Telegram channelJoin

इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शीघ्र वेतन भुगतान किए जाने को लेकर छग प्रदेश के कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव से मुलाकात किये जिस पर उन्होंने प्रदेश के उच्च अधिकारियो से बात करके 3 दिवस के भीतर वेतन भुगतान किए जाने की बात किये।

शिक्षक नेता शिव सारथी ने उम्मीद जताया है कि पूरे प्रदेश शिक्षकों का वेतन किसी भी स्थिति में 3 से 4 दिवस के भीतर मिल जाएगा अगर 1 अक्टूबर को वेतन नही मिला तो बिलासपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

आज के प्रतिनिधि मंडल में शिव सारथी सहित अमित सेंडरे,सुखी लाल पुलस्त,विनोद कोशले,सनत साहू ,विनोद राठौर,चुरावन तरुण, रविन्द्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close