शिक्षा कर्मियों को समस्याओं के निराकरण और जबरिया ट्रांसफर रद्द करने की मांग, पीसीसी चीफ मरकाम से मिले फेडरेशन पदाधिकारी

Shri Mi
2 Min Read

डोंगरगढ़।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, पंजीयन क्रमांक 122201859545 के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रदेश संयोजक जाकेश साहू के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधि मंडल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिला।फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष चार सूत्रीय मांगों वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित सभी प्रदेश स्तरीय समस्याओं एवं मुद्दों को रखा जिस पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी बातों को काफी गम्भीरता पूर्वक सुनने के बाद सीघ्र ही प्राथमिकता के साथ सभी मांगो की पूर्ति एवं समस्याओं को हल करने की बात कही।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्ग 03 की वेतन विसंगति सीघ्र होगी दूर :-
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के वेतन में भारी विसंगति की बात रखी गई कि आज प्रदेशभर के 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 भारी वेतन विसंगति की मार झेल रहे है जिनके कारण हमें प्रतिमाह 12 से 17 हजार तक का बड़ा भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

जिस पर मोहन मरकाम ने सीघ्र ही वेतन विसंगति दूर करने की बात कही।फेडरेशन पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का जबरिया

ट्रांसफर रद्द करने की मांग-
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि सरगुजा, राजनांदगांव, गरियाबंद, बलौदाबाजार एवं बलरामपुर सहित विभिन्न जिलों में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बिना किसी आवेदन के इच्छा विरुद्ध जबर्दस्ती ट्रांसफर कर दिया गया है जिसे रद्द करने की मांग कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के पास रखी गई। जिस पर प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जबर्दस्ती ट्रांसफर रद्द करने की बात कही।

प्रतिनिधि मंडल में राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शंकर साहू, अम्बागढ़ चौकी ब्लाक अध्यक्ष देवकुमार यादव, मोहला ब्लाक अध्यक्ष कीर्तन मंडावी, डोंगरगढ़ ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल मौर्य, शुभा साहू, दशरथ मंडावी, दुजलाल साहू, मनोज मेश्राम, राजेश देवांगन एवं फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close