शिक्षा कर्मी वर्ग -3 की उम्मीदें टूटीं, इदरीश ने कहा – फेडरेशन ने किया भीड़ का गलत इस्तेमाल

Shri Mi
2 Min Read

सहायक शिक्षक एल,चार सूत्रीय मांग,राज्य सरकार,raipur,chhattisgarh,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रान्तीय संयोजक इदरीश ख़ान,रायपुर।आज़ प्रस्तुत आम बजट ने प्रदेश कें आशान्वित सहायक शिक्षको वर्ग 3कीं उम्मीदें तोड़ दी है और वर्ग 3कें लोगों कें हित कें लिये गठित फ़ेडरेशन ने वर्ग 3कीं भीड़ का ग़लत इस्तेमाल कर बनते काम को बिगाड़ दिया है छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें पूर्व प्रान्तीय संयोजक इदरीश ख़ान ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कीं सरकार ने लाखो शिक्षाकर्मियों कें उम्मीदें आम बजट से जुड़ी थीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उम्मीदें पाल रखे थे कीं कम से काम 2मांग इस बजट से पूरी होंगी बचे 48हजार शिक्षको का संविलियन और पदोन्नति से वंचित शिक्षाकर्मियों को क्रमोन्नति को आम बजट मे जोड़ कर लाभ दिया जायेगा जिसकी हलचल बजट कें पूर्व बन रही थीं । परन्तु ऐसा नतीजा कुछ नहीं आया जिससे प्रदेश कें लाखो शिक्षाकर्मी यो मे मायूसी और आक्रोश पनप रहा है ।

वही संविलियन कें बाद शिक्षाकर्मीयो कें वंचित वर्ग कीं हितो कीं कसमे खा कर लाखो लोगों को फ़ेडरेशन कें नाम पर जोड़ कर भीड़ तन्त्र का दुरुपयोग करनें वाले 12संचालको का इस बजट पूर्व कीं गयीं वादा निभाओ रैली कर जो सरकार को चिढ़ाने का काम किया वो किसी से छिपा नहीं है।

फ़ेडरेशन को अपने घोषणा कें अनुरूप अगले कदम कीं घोषणा कर लाखो लोगों को हक दिलाना चाहिये नहीं तो आक्रोशित लोगों को भीड़ कें रूप मे बरगलाने से ज्यादा फ़ेडरेशन कुछ नहीं कर पाया है और ना कर पाएगा ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close