शिक्षा कर्मी संविलयन: आंदोलन के लिए सहायक शिक्षक संगठनों ने बनाया फेडरेशन

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”14″]
बिलासपुर।
प्रदेश के वर्ग 3 के आक्रोशित सहायक शिक्षकों के विभिन्न संगठनों की बिलासपुर में एकता बैठक क़ा आयोजन रखा गया। जिसमें विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाने की संघर्ष मोर्चा की पहल पर प्रदेश स्तरीय 3संगठन एक होकर वर्ष बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षकों क़ा संविलियन व वर्ग 3को क्रमोन्नत वेतन मान पर समानुपातिक वेतन मान पर संविलियन में वेतन निर्धारण की मांग पर एक जुट होकर लड़ने और आंदोलन को तेज करनें के लियें प्रदेश स्तरीय मंच छत्तीसगढ़शिक्षक फेडरेशन क़ा गठन कर प्रदेश भर के आम शिक्षाकर्मियों को जोड़ कर आन्दोलन खड़ा करनें और एक मंच पर व्यापक आन्दोलन की रुप रेखा तय की गयी हैं फेडरेशन में संघर्ष मोर्चा सहायक शिक्षक कल्याण संघ जनगणना शिक्षक संघ एप्लाईज एशोसियेशन के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित होकर मंच तैयार किये छतीसगढ़ शिक्षक फैडरेशन के बैनर तले 29 को रायपुर के क्लेक्टररेट गार्डन में होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

महाबैठक वर्ग 03 की समानुपातिक वेतन एवं वर्ष बन्धन की समाप्ति को लेकर आम शि क् उपस्थिति में आम सहमति से बनेगी वृहद आंदोलन की रणनीतितैयार की जावेगी साथ हीं अन्य संघठन जो आज़ के एकता बैठक में नहीं पहुंच पाये उनको भी शामिल किया जायेगा जिसमें रायगढ़ जिले के साथियों और धमतरी जिले के साथी शामिल हों सके रायपुर की महाबैठक को प्रदेश स्तरीय बैठक क़ा स्वरूप दिया गया हैं जिसमें वर्ग 3के अन्य संगठन और प्रदेश के सक्रिय साथी जुड़ सके और 29को आंदोलन की रूपरेखा तय हों सके रायपुर बैठक में आम शिक्षक और सकिय भूमिका निभा सकने वाले सभी साथियों को सम्मलित होने की अपील की गयी हैं ।

19 जुलाई को मराठी पुत्री शाला तिलकनगर बिलासपुर मे समस्त वर्ग .तीन के हितैषी प्रान्ताध्यक्षो एवं पदाधिकारियो का बैठक आयोजित किया गया.जिसमे निम्न बिंदुओ पर सहमति बना कर आगामी हड़ताल का रूपरेखा बनाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किया गया।आगामी हड़ताल का आयोजन संयुक्त बैनर तले होगा जिसका नाम छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन होगा,29 जुलाई रविवार को कलेक्टोरेट गार्डन रायपुर मे समस्त प्रान्ताध्यक्षो का बैठक बुलाया जायेगा,इस बैठक के लिये सभी को आमंत्रित किया जायेगा कि वे आये और हमारे हित के लिये आगामी हड़ताल हेतु रूपरेखा तैयार करे, समस्त जिला, ब्लाक व संकुल मे फेडरेशन के तत्वाधान मे कार्यकारिणी गठन होगा ताकि आगामी हड़ताल मे सभी एकजुट होकर आगे आ सके.

इस बैठक मे मुख्य रूप से सहायक शिक्षक कल्याण संघ के प्रान्ताध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर,प्रान्तीय प्रवक्ता अखिलेश शर्मा ,जनगणना शिक्षक संघ के प्रान्ताध्यक्ष रंजीत बनर्जी एंप्लॉयीज़ असोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने पहुंचकर आगामी हड़ताल की रूपरेखा संयुक्त रूप से बनाने की सहमति दी.आयोजन समिति के तरफ से मुख्य रूप से वर्ग-3 संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक शिव सारथी, अश्वनी कुर्रे,विनोद कोशले,ठाकुर कर्ण सिंह,गौरव भट्ट,आभाष कुमार श्रीवास,चुरावन तरुण,प्रमोद कीर्ति, अशोक कुर्रे, अमलेश पाली, उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close