शिक्षा दिवस को काला दिवस मनाएगा फेडरेशन, सरकारी समारोहों का करेगा बहिष्कार

Shri Mi
2 Min Read

शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चारायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलित है जिसके तहत विगत 10 अगस्त को राजधानी रायपुर में संकल्प सभा एवं 28 अगस्त को जिला स्तरीय धरना एवं रैली का आयोजन कर चुका है। संगठन के द्वारा संविलियन पश्चात वर्ग 3 के वेतन विसंगतियों एवं अन्य मांगों को लेकर मूल संगठनों से बगावत करते हुए 1 लाख 9 हज़ार वर्ग3 अपनी अलग राह पकड़ चुका है। और छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बना कर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गत 28 अगस्त को हुए आंदोलन की समीक्षा कर आंदोलन को तेज करने एवं आगामी रणनीति के लिए आज फेडरेशन की प्रान्त स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर में रखी गयी,जिसमे प्रदेश भर के 27 जिलों के 146 विकासखंडों के प्रांत,जिला,ब्लॉक संयोजकों एवं सैंकड़ो पदाधिकारियों की उपस्थिति में आगामी शिक्षक दिवस को काली पट्टी लगाकर विरोध स्वरूप सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोहों का बहिष्कार करते हुए “काला दिवस” मनाएंगे।

शासन से सकारात्मक रुक मिलने कें चलते फिलहाल अनिश्चित कालीन कुछ दिन कें लिय़े आगे बढ़ा दिया गया हैं संभवतः 12अगस्त कें बाद अनिश्चिकालीन आन्दोलन क्रमिक रुप से राजधानी रायपुर मे जिला वार आयोजित कीं जायेगी । हैं उपरोक्त आंदोलन का निर्णय छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक,शिव सारथी, इदरीश ख़ान मनीष मिश्रा जाकेश साहु , अजय गुप्ता , सी.डी.भट्ठछोटेलाल साहू, भारती साहू, हूलेश चन्द्राकर,बसंत कौशिक, शैलेन्द्र कुमार,संकीर्तन,नंद,सुखनंदन अश्वनी कुर्रे व पूरे प्रदेश कें फेडरेशन कें पदाधिकारीयों कीं lउपस्थिति मे निर्णय लिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close