शिक्षा विभाग के 5 हजार से अधिक कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन मिलने पर संशय ,यह है वजह

Shri Mi

शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़जगदलपुर।बस्तर ब्लॉक के पांच हज़ार से अधिक कर्मचारियों का दीपावली के पहले वेतन भुगतान होने में संशय बना हुआ है। खंड शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों समेत रसोईया, सफाई कर्मचारी, लिपिक व अन्य लोगों को माह अक्टूबर का वेतन भुगतान सहित अन्य सभी लंबित प्रकरणों का भुगतान होता नहीं दिख रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी के तबादले होने के कारण यही स्थिति निर्मित हुई है।जानकारी के मुताबिक डीडीओ का प्रभार के लिए आदेश जारी नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है। प्रशासनिक प्रभार तो सौंप दिया गया लेकिन वेतन आहरण संबंधी आदेश स्पष्ट नहीं होने के कारण वेतन भुगतान की संभावना नहीं दिख रही है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

दीपावली पर्व पर सभी कर्मचारियों को तय समय में वेतन भुगतान करवाने के लिए संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के बस्तर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने कलेक्टर अयाज तंबोली से आग्रह किया है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए  ब्लॉक समय जिले के सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान करवाने की मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close