शिवपाल यादव की पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह, EC ने आवंटित किया ‘चाबी’

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपी-एल) बनाने वाले शिवपाल यादव को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने उन्हें चाबी चुनाव चिन्ह दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के बाद समाजवादी पार्टी में कलह हुई थी जिसका नतीजा हुआ कि शिवपाल यादव ने खुद को एसपी से अलग करके पीएसपी-एल बना ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव किसी पार्टी के साथ गठजोड़ करेंगे अभी तय नहीं है. लेकिन एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद अकेले पड़े कांग्रेस का हाथ शिवपाल यादव की पार्टी थाम सकती है. इसका इशारा भी उन्होंने रविवार(13 जनवरी) को दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि अभी कांग्रेस से बात नहीं हुई है, लेकिन जितनी भी सेकुलर पार्टी हैं, जिसमें से एक कांग्रेस भी है. अगर कांग्रेस हमसे गठबंधन के लिए संपर्क करेगी तो हम बिल्कुल तैयार हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close